ग्राम पंचायत भेजा मैदानी मे हुआ पारम्परिक खेल. ग्रामीणों ने भारी उत्साह से लिया खेल का आनंद..  ग्रामीणों ने कहा छत्तीसगढ़ीया ऑलंपिक मे बचपन की यादे हो ताजा.. 

0
Spread the love

बालोद गुरूर. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022- 23 का ग्रामीण स्तरीय आयोजन ग्राम पंचायत भेजा मैदानी में दिनांक 08 एवं 09 अक्टूबर को राजीव गांधी युवा मितान कल्ब व ग्रामपंचायत भेजा मैदानी द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ खेल की उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती रेणुका इन्द्रसेन गजेंद्र ,राजीव युवा मितान के अध्यक्ष श्री भावेश साहू ,उपसरपंच श्री अनिल यादव ,पंच गण, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचू राम साहू व ग्राम भेजा मैदानी व ग्राम नवागांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे मुख्यातिथि सरपंच श्रीमती रेणुका इन्द्रसेन गजेंद्र ने कही कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पारंपरिक खेलों के प्रति अपना सराहनीय कदम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन कर उठाया है । छत्तीसगढ़िया लोगों की पारंपरिक खेलों में हमारे बच्चे लोगो की रुचि कम हो गई है व कई खेलो को जानते तक नही है आज के बच्चे सभी खेलो को भूल कर मोबाइल के खेलों में मस्त होकर अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे है । हमारे पारंपरिक खेल जब हम अपने गांव की स्वच्छ वातावरण में खेलते है तो हमारा मन और शरीर दोनो स्वस्थ रहता है ,जब हम सब साथ मिलकर खेलते है तो निश्चित रूप से हममें आपसी भाईचारा बढती है, हमे ऐसा खेलो में मंच प्रदान करने वाले मुख्यमंत्री जी को बहुत -बहुत धन्यवाद देते है         

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल जिसमें 14 प्रकार की पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, संखली, कबड्डी, खो-खो,रस्साकशी,बांटी, भौरा बिल्लस ,फुगड़ी आदि खेल में सभी अलग -अलग आयु वर्ग की महिला एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़ भाग लिया . वहीं ग्रामीणों ने कहा छत्तीसगढ़ीया ऑलंपिक खेल से बचपन की यादे ताजा हो गई. खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों मे रहे शामिल. जिसमे लक्ष्मीकान्त यादव,धनेश, भीम,तेजराम,खेमराज,सत्यनारायण देवेंद्र कुलदीप व महिला वर्ग से दिव्या,मनीषा,ज्योति,दिनेश्वरी कौशिल्या ,रेणुका गजेंद्र,विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान पर रहे 

सभी प्रकार के खेलों में प्रथम व द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को समापन अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब व ग्राम पंचायत के द्वारा पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से नागेश श्रवण. व प्राथमिक शाला भेजा मैदानी से शशि अग्रवाल. अशफ़ाक अहमद रिजवी. व प्राथमिक शाला नवागांव से बैस जी उपस्थित थे। 

बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed