अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर..
बालोद–विकास खंड गुरूर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे की अध्यक्षता एवम् प्रोफेसर आर के सोरी की विशिष्ठ अतिथि में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया जिनमे शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर के रेड क्रास सोसाइटी व एन एस एस के बलिकाओ की भागीदारी रही खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपस्थित बालिकाओ का स्वागत एवम् शुभकामनाएं देते हुए बालिका दिवस का उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया महिला सशक्तिकरण एवम् उनके अधिकार की रक्षा करने में सहयोग प्रदान करना, साथ ही समाज में जागरूकता लाते हुए हर क्षेत्र में समानता लाना। कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने एवं बनाएं गए कानून को जानकारी हेतु लोगो तक पहुंचाने में विशेष बल दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर आर के सोरी ने लैंगिक समानता के अन्तर्गत लिंग अनुपात, महिलाओं के प्रति हो रहें भेदभाव, अहिंसात्मक कार्य एवम् महिलाओं को समाज में पुरुषों के बराबरी हक अधिकार और उनके सम्मान की रक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने नव युवा पीढ़ी को जागरूक करने अपील की गई।
उपस्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय की छात्रा कुमारी पद्मा रावटे, कुमारी धारिनी, कुमारी विजिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के प्रति हो रहे भेदभाव, सामाजिक बुराइयां , कन्या भ्रूण हत्या, एवम् आत्मा रक्षा करने संबंधी विषयों पर अपनी विचार व्यक्त किए यह उनके लिए सु अवसर था।
विकास खंड कार्यक्रम प्रबन्धक वाई के साहू ने कहा कि वर्तमान समय में महिला भी पुरुषों से कम नहीं है, महिलाओं का प्रतिनिधित्व व भागीदारी हर क्षेत्र में देखने को मिलता है बस हमे उनके शिक्षा के स्तर और उनके मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है। के आर उर्वशा बी ई टी आे ने कहा कि बाल विवाह प्रथा दहेज प्रथा व व्याप्त सामाजिक बुराइयों की दूर करने समाज में जागरूकता लाने सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। अंत में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा शुभ कामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट