छत्तीसगढ़ीया ऑलंपिक चिटौद में पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा हुए शामिल. राजीव युवा मितान क्लब और खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल.. पूरे उत्साह के साथ हो रहा है खेल..
बालोद गुरूर.. राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक दो दिवसीय 9 एवं 10 अक्टूबर को खेल कूद का आयोजन चिटौद में संपन्न किया गया | इस खेल में बालक बालिका एवं महिला- पुरुष भाग लिए थे, इस खेल के आयोजन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल फुगड़ी, रस्साखिंच 100 मीटर दौड़ लम्बिकुद, खो-खो, कबड्डी, बांटी, भँवरा, गिल्लिडंडा, पिठुल, फुगडी,रस्साखीच, संखली का आयोजन किया गया | इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय भैया राम सिन्हा पूर्व विधायक संजारी बालोद, माननीय तामेश्वर साहू कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष गुरुर, माननीय कमल किशोर कांग्रेस महामंत्री, माननीय जितेन्द्र यादव जोन अध्यक्ष, श्रीमती कुमारी बाई सरपंच ग्राम पंचायत चिटौद, श्री जीवन लाल नेताम उप सरपंच, श्री मनोज साहू सचिव, श्री सुरेन्द्र तिवारी, श्री रमेश प्रसाद जोगी पूर्व सरपंच, श्री के. आर. साहू प्रधान पाठक, श्री केशव पटेल सेक्टर अध्यक्ष, श्री चोवाराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष, श्री रूपराम नागवंशी से.नि.शिक्षक, श्री ईश्वरी कुमार सिन्हा शिक्षक, श्री छबिलाल साहू पंच, श्री पी.एल. गुरुपारख शिक्षक, श्री लोकेश कुमार साहू शिक्षक, श्रीमती आर.गजेन्द्र, श्रीमती के.एल. ठाकुर, श्रीमती आर.साहू, श्रीमती कोमिन साहू, श्रीमती एल. के. मारकंडे, श्रीमती सूची साहू, श्रीमती सविता सिन्हा, श्रीमती मोहनी चंद्राकर प्रधान पाठिका, श्रीमती निशा बघेल खेल महोत्सव मैं शामिल थे| मुख्य अतिथि माननीय भैय्या राम सिन्हा , पूर्व विधायक जी ने गिल्लीडंडा खेल कर और भांवरा चला कर खेल महोत्सव का शुभारम्भ किया | और कहा की जीवन में हमेशा कुछ न कुछ खेल खेलना चाहिए, जिससे व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है . स्वस्थ जीवन के लिय खेल बहुत आवश्यक है | खेल में बहुत से प्रतिभागी भाग लिए थे, जिसमे महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में पुष्पा पटेल प्रथम, पुरुष वर्ग में कृष्ण कुमार नागवंशी प्रथम, खो-खो में तुषार कुमार साहू, भूपेंद्र नेताम एवं साथी प्रथम, गिल्लिडंडा में दद्दू रजक एवं साथी प्रथम, भँवरा में मौरध्वज यादव प्रथम, टेटंगी दौड़ में तरुण जोगी एवं साथी प्रथम, पिठुल में सुखमोतिन एवं इन्द्राणी नेताम प्रथम, लम्बी कूद पुरुष वर्ग में चेतन नेताम प्रथम, महिला वर्ग में इन्द्राणी नेताम प्रथम, रस्साखिंच दुगेश्वर यादव एवं साथी प्रथम, कबड्डी में पुरुष वर्ग मौरध्वज यादव एवं विजय यादव प्रथम, महिला वर्ग में पुष्पा पटेल एवं साथी प्रथम, बालिका वर्ग में ज्योति कुंजाम, इन्द्राणी नेताम व नीता नेताम एवं साथी विजेता प्रतिभागी रही।
खेल के निर्णायक श्री पी.एल. गुरुपारख, श्री लोकेश कुमार साहू, श्री रूपराम नागवंशी, श्री माधव राम साहू की भूमिका रही| विजेता खिलाडियों को पुरुष्कार वितरण किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष नमेश्वरी निषाद, उपाध्यक्ष परमानन्द साहू, कोषाध्यक्ष अचल मंडावी, सचिव मानकीतारम, मुकेश राव, मनीष मानिकपुरी, पुष्पा पटेल, लता बंजारे, अमित जोगी, चंद्रहास साहू कोच, पुरुषोत्तम नेताम, महेंद्र सेन , अमर सिंग, तुषार गोयल, ईश्वर नेताम का विशेष सहयोग रहा है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट