छत्तीसगढ़ीया ऑलंपिक की धूम. ग्राम पंचायत कुलीया में. हो रहा है खेल. ग्रामीणों मे भारी उत्साह..
बालोद. गुरूर. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़ के के पारंपरिक खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज ग्राम पंचायत कुलिया में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त टीम द्वारा.
आज दिन रविवार को विधिवत उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मान हेमनाथ विश्वकरमा ;राजिव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रूपेश कुमार साहू ,सरपंच मीरा यालेश साहू एवं गांव केअन्य लोगों के साथ साथ गुरु जनो कि उपस्थित मे कार्यक्रम की शुरुआत किया गया. छोटे छोटे बच्चों एवं युवाओं मे खेल के प्रति काफी उत्साहित हैं. वहीं ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की है. कि छत्तीसगढ के छत्तीसगढ़ीया ऑलंपिक में ग्राम वासी स्वत ही भाग ले रहे हैं. कबड्डी. खो खो. और बांटी. भंवरा. और गील्ली डंडा की हो रही है. काफी चर्चा वहीं विजेताओं को सरपंच मीरा बाई यालेश साहू ने एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने बधाइ दी है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट