मेरे घर मे तत्काल बनेगा शौचालय – केदार

0
Spread the love

19 मार्च 2018 आज दिनांक 19 मार्च को नारायणपुर जिले के लोकप्रिय सब के प्यारे विधायक एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा *मंत्री श्री केदार कश्यप* एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त गणमाननीय प्रकोष्ट पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा 2018 जनसंपर्क यात्रा के तहत पदयात्रा नारायणपुर जिले के नारायणपुर , कुरुषनार, सुधापाल, गुंदुर एवं घोटिया ग्राम तक पहुची इस यात्रा में मुख्यरूप से *बस्तर सांसद श्री दिनेश कश्यप जी* एवम *जिला अध्यक्ष श्री बैदूराम कश्यप* जी भी शामिल थे इस जनसंपर्क यात्रा के शुरुआत से ही नारायणपुर जिले के ग्रामवाशियो में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला क्योंकि मौक़ा था प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं नारायणपुर जिले के समस्त ग्रामवाशियो के परिवार का सदस्त उनका अपना केदार , श्री केदार कश्यप जी ने पदयात्रा के दौरान समस्त ग्राम वासियो से मुलाकात की और उनसे उनकी सोच , समस्या , विचार सुने और समस्याओ तत्काल समाधान भी दिया ऐसा ही एक वाक्य देखने को मिला नारायणपुर जिले के घोटिया गाँव में जब जनसंपर्क पदयात्रा के दौरान वंही की रहने वाली रीता बघेल ने श्री केदार कश्यप को संकोचित भाषाशैली में अपने घर की शौचालय संबंधित समस्या बताई उसने बताया की भैया मेरे यंहा शौचालय नही है , बस आगे क्या था मंत्री जी कहा मेरे घर मे सोचालय बनेगा और तत्काल 12 हज़ार की राशि की घोषणा की और कहा ये मेरा घर है और मेरी बहन के यंहा शौचालय जल्द से जल्द बनना चाहिए इसके साथ ही साथ श्री केदार कश्यप ने कहा यंहा नारायणपुर जिले में रहने वाले समस्त माँ , बहन , भाई पिता मेरे परिवार के है और उनसे जुड़ी हर समस्या मेरी और मेरी भारतीय जनता पार्टी की है ऐसी हर एक समस्याओ का समाधान मेरे और आप सब की भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिर्फ नारायणपुर जिले में ही नही अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ , एवं भारत मे हो रहा है और निरंतर जड़ से खत्म होने तक होगा । मंत्री केदार कश्यप एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का ग्रामवाशियो ने दिल खोल के आभार व्यक्त किया एवं जनसंपर्क यात्रा की पदयात्रा को सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed