छत्तीसगढ में छत्तीसगढीया ओलंपिक का का आगाज. सरपंच मोती राम देवांगन ने गिल्ली डंडा व बांटी खेलकर किया छत्तीसगढिया ओलंपिक की शुरूआत…
बालोद. गुरूर.. छग सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए. पूरे छत्तीसगढ़ में आज से छत्तीसगढिया ओलंपिक की शुरुआत हो गयी है, बालोद जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के ग्राम परसूली में भी छत्तीसगढीया ऑलंपिक में भाग लेने ग्रामीण जनों मे भारी उत्साह देखा गया ।गांव के बच्चे.
युवाओं वा महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही ग्राम के जय जवान जय किसान समिति द्वारा कब्बडी का भी आयोजन किया जा रहा है,जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में मान. विधायक श्री भैयाराम की सिन्हा,तामेश्वर लाल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी,किशोर साहू(विधायक प्रतिनिधि),ओंकार महल्ला(पूर्व ब्लाक अध्यक्ष),सादिक अली(महामंत्री ब्लाक कांग्रेस),व अन्य सदस्य मौजूद थे।
पारंपरिक खेलों को खेल कर गाँव के समस्त ग्रामीणों में भरपूर उत्साह देखने को मिला,लोग स्वतः ही खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है ।राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भूषण रायपुरिया सचिव लोकेस्वर सिन्हा. के साथ ग्राम पंचायत के सभी पंच गण एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ उपस्थित थे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट