लोक सुराज अभियान ढकोसला और दिखावा मात्र है, वहा कोइ कार्यवाही नहीं होती है – अब्दुल जाकिर
मैनपुर | छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के मैनपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल जाकिर ने लोक सुराज अभियान को ढकोसला बताते हुए कहा है की लोक सुराज अभियान दिखावा मात्र है | लोक सुराज अभियान में आम जनता के मांगो और शिकायतों की कोइ सुनवाई नहीं होती है जिस कारण से अब लोक सुराज अभियान में लोग शामिल नहीं होते है | अब लोक सुराज अभियान मात्र एक दिखावा बन गया है जिसमे रमन सरकार आम जनता के पैसो को पानी की तरह बहा रही है | लोक सुराज अभियान का अब कोइ मतलब नहीं रहा उसमे जो पैसा खर्च किया जाता है उसे आम जनता के भलाई के कार्यो में खर्च किया जाना चाहिए |उन्होंने कहा की मेरे द्वारा भी डूमाघाट के रताखेडा स्टाप डेम की जांच किये जाने लोक सुराज अभियान में आवेदन दिया था जिसका समाधान शिविर जिडार में रखा गया था पर मेरे आवेदन पर कोइ कार्यवाही नहीं की गयी और तो और उक्त शिविर में विभागीय अधिकारीयो ने आना भी जरुरी नहीं समझा | इस प्रकार आम जनता को लोक सुराज अभियान के नाम पर गुमराह किया जाता है कोइ निराकरण नहीं किया जाता है |