ग्राम पंचायत पचेड़ा में अच्छाई की बुराई पर जीत को लेकर किया जाएगा रावण दहन..
जिला जांजगीर चांपा से प्रमोद कुमार कश्यप की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा–आज ग्राम पंचायत पचेड़ा में अच्छाई की बुराई पर जीत को लेकर रावण दहन किया जाएगा । आपको बता दें कि हर वर्ष ग्राम पंचायत पचेड़ा में एक अलग थीम पर रावण बनाया जाता है। जहां इस वर्ष रावण अपनी सभा में बैठा हुआ है वही उनके साथ मेघनाथ ,सुखनाखा, रावण के सेनापति ,मंत्री सहित अन्य साथी भी उनके साथ बैठे हुए हैं। वही हम पिछले वर्ष की बात करें तो रावण अपने रथ में सवार थे और युद्ध के मैदान में थे। वही इस बार एक अलग ही दृश्य दिखाया गया है। आपको बता दें कि हर वर्ष ग्राम पंचायत पचेड़ा के युवा साथियों द्वारा एक अलग ही सोच को लेकर रावण बनाया जाता है। जिसे देखने के लिए आसपास के लोगो की काफी भीड़ भी लगती हैं वही इस रावण दहन में मेले का भी आयोजन रखा गया है जहां विभिन्न प्रकार के दुकानें लगती हैं।