दो दिवसीय भव्य मानस गान का आगाज. रामायण प्रतियोगिता नरबदा मे ख्याति प्राप्त मंडली ले रहे हैं हिस्सा. लोकप्रिय जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू के कर कमलों से हुआ उद्घाटन..
बालोद गुरूर. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र ग्राम नरबदा मे आज रामायण प्रतियोगिता का उद्घाटन गांधी जयंती के उपलक्ष में किया गया.
जिस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उस क्षेत्र की लोकप्रिय जनपद पंचायत सदस्य संध्या अजेंद्र साहू. साथ में अध्यक्षता कर रही चंद्रिका गंजीर . जनपद सदस्य गुरुर. और विशेष अतिथि के क्रम पर विजय गंजीर जनपद पंचायत सदस्य गुरुर. उसके साथ भोजराज देवांगन जी जनपद प्रतिनिधि एवं किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष साथ में अजेंद्र साहू महामंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल गुरुर और सर्वदा के सरपंच गीताबाई मरई थे. मुख्य अतिथि संध्या अजेंद्र साहू ने. अपने उद्बोधन मे कहा गांव में विकास की बात हो. विकास कैसे हो. वहीं सरपंच के आग्रह पर नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने की बाते कहीं ताकि जल्द ही गांव में पक्की नाली बनाई जा सके. उक्त कार्यक्रम में आसपास से आए हुए ग्रामीण एवं समस्त ग्रामवासी तथा दर्शक दीर्घा भारी संख्या में उपस्थित रहे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट