गुंडरदेही के समाधान शिविर में अधिकारी मोबाईल व्हाटस्अप में मस्त…. ये कैसा सुराज,

0
Spread the love

गुण्डरदेही। इस वर्ष 2018 में अंत में चुनाव होने है और रमन सरकार इस बार चौथी पारी खेलने के लिए कमर कसकर तैयार है जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री स्वयं जनता के सामने जा रहें हैं, और जनता का हाल चाल पूछ रहें है। उनका हेलीकाप्टर पूरे प्रदेश में कहीं भी उतर कर जनता से स्वयं रुबरु होकर उनका हाल-चाल पूछ कर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए पूरे पांच साल जन समस्या निवारण शिविर चलाए गये है। जिनका निपटारण गत आज तक नही हो पाया है परंतु इस बार सरकार सवाधान हो गयी है और पिछली समस्याओं और वर्तमान दोनों समस्याओं को लेकर ही समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आपकी सरकार आपके द्वार का नारा देकर सभी अधिकारीयों को एक साथ बुलाकर एक ही दिन में समस्याओं का निपटारा किये जाने का असफल प्रयास रमन सरकार द्वारा किया जा रहा है इस हेतु पूरे प्रदेश में कोई गांव या तहसील न छूट जाये इसका ख्याल रखा जा रहा है परंतु शासन के नुमाइंदे इस शिविर को लेकर कितने सजग और जिम्मेदार है, यह संलग्न फोटो ही बता रही है बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लाक के ग्राम सलौनी में दिनांक 16 मार्च को समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। मंच से एसडीएम साहब पी.सी. यादव का भाषण चल रहा है परंतु अधिकारी कर्मचारी या तो सोने में व्यस्त है या मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त है ।


उच्च अधिकारी क्या बात कर रहें है, उन्हें कोई मतलब नही सत्ता एवं शासन पर अधिकारी तंत्र हावी है वे इन शिविरो में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर महज खानापूर्ति करते नजर आ रहें है उनकी पगार तो पक्की है और नौकरी बचाने के लिए कलेक्टर के फरमान का पालन करना तो मजबूरी है। सो टाईम पास करना भी जरुरी है, कल दो ़ शिविर की समाप्ति हो और वो घर जाये

हे रमन सिंह जी, छत्तीसगढ़ के चांऊर वाले बाबा जन-जन के मसीहा गरीबों के तारण-हार क्या ऐसे में होगा समाधान, शिविर और शासन की योजनाए जनता तक कैसे पहुंच पा रही है यह तो भगवान जाने। चाये वाले बाबा का सपना भला कैसे पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed