मां जगत जननी के कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
*मां जगत जननी के कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति*
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
देवभोग- नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शक्ति रुपी मां जगत जननी दुर्गा पूजा बुध्दुपारा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति मुख्य अतिथि विजय कश्यप,विशेष अतिथि श्रीमती बिंदु महेश्वर बघेल,अध्यक्षता रामेश्वर साहू,स्वतंत्रता सेनानी पण्डित श्याम शंकर मिश्र के पोता स्वर्गीय राजेश पांडे के पुत्र आशीष पांडे समाज सेवक,हरी राम साहू,डी.डी.कश्यप,डीएल साहू,साहू राम साहू,केसरी राम साहू,प्यारे लाल साहू,परीक्षित पांडे,तुलसी साहू,बिहारी लाल साहू,गोवर्धन यादव,जोहार साहू,सुशील साहू,अनिल साहू,मुरारीलाल साहू,ओम प्रकाश बघेल पत्रकार,गजानन्द कश्यप पत्रकार,बबलू बघेल कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। बुध्दुपारा को क्षेत्र में एकता अखण्डता व शक्ति का प्रतीक माना जाता है,बुध्दुपारा के हर दिशा में एक परम शक्ति साली देवी का विराजमान है,घोघर में बम्लेश्वरी,वैष्णो देवी,लाटापारा में माँ काली तो मुंगझर में शीतला माता तीनों गाँव की देवी शक्ति का केंद्र है बुध्दुपारा,प्रत्येक वर्ष बुध्दुपारा नवरात्रि के अवसर पर भव्य नवरात्रि पर्व व कार्यक्रम के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है यहा की माटी व वायु में वह शक्ति है जो वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर देती है,वह स्थान है बुध्दुपारा कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु व दर्शक मौजूद रहे जो मनमोहक व सांस्कृतिक पहलू को दर्शा रही थी सहयोग राशि के रूप में समिति को मुख्य अतिथि विजय कश्यप के द्वारा 10000 रुपये व समाज सेवक स्वर्गीय राजेश पांडे के स्मृति में उनके पुत्र आशीष पांडे द्वारा 5000 रुपये प्रदान किया गया। देवभोग क्षेत्र मे नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जगह जगह शक्ति स्वरूपा मां दूर्गा के पूजा मे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो क्षेत्र में नौ दिन के लिए रौनक कि छटा बिखरे रखती है।