लघु वनोपज सहकारी समिति लाटापारा नें संपन्न किया आम सभा* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

0
Spread the love

*लघु वनोपज सहकारी समिति लाटापारा नें संपन्न किया आम सभा*

*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

*देवभोग:-* लघु वनोपज सहकारी समिति लाटापारा आम सभा का मुख्य उद्देश्य तेन्दूपत्ता व लघुवनोपज के भूगतान लाक बेहरा,हररा कि संग्रहण के विषय मे कार्यकारिणी सदस्यों को जानकारी से अवगत कराया गया। सदस्यता अभियान का भी प्रारंभ किया गया जिसमें 1रुपया प्रवेश शुल्क व 10 अंश राशि जमा कर संग्राहक मुख्या कि सदस्यता की जानीं है। महिला स्वसाहयता समूह के विस्तार करने कि रणनीति के विषय में भी चर्चा की गई। वर्तमान में 13 महिला स्वसाहयता समूहों का टीम है जिसे और बढ़ाया जाना है।पिछले दो वर्षों से लघु वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ लगातार पहले स्थान पर है। पहले यहां वनोपज की संख्या सात थी, जो बढ़कर 65 हो गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वनोपज खरीदी से प्रदेश में वनोपज संग्रहण से जुड़ीं करीब 48 हजार महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को इसका लाभ मिला।121 उत्पादों का प्रसंस्करण कर छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के नाम से उत्पाद बेचे जा रहे हैं। 30 संजीवनी क्रेंदों को राज्य में स्थापित कर करीब 200 उत्पादों का विपणन किया जा रहा है। इस लाभ आदिवासियों और ग्रामीणों को सीधे तौर पर मिल रहा है, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और उनका जीवन स्तर सुधर रहा है।

द ट्राइबल कोआपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन आफ इंडिया के जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में छह लाख 37 हजार 822 क्विंटल लघु वनोपज का संग्रहण किया गया, जिसका मूल्य 158 करोड़ 54 लाख रुपये रहा। प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित लाटापारा के आमसभा में लाटापारा ,दरलीपारा, कैंटपदर,चिंगराभांटा,बरकानी,घोघर, सुकलीभांटा, पिटापारा,गोहरापदर,के सदस्य श्यामघनो अध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार बेहरा प्रबंधक, चित्रकुमार कंवर पोषक अधिकारी, सोना हूलो नागेश, सनातन यादव,तिरन सिंह यादव, पिलाटूराम बघेल, रामलाल नागेश, नरेश कुमार ,लोकेश, भक्तिराम यादव,बबलू बघेल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed