शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी की शहादत को किया याद. सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल.. दल्ली राजहरा मे हुआ कार्यक्रम..

0
Spread the love

बालोद दल्ली… छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/छत्तीसगढ़ मांईस श्रमिक संघ दल्ली राजहरा में जनक लाल ठाकुर, एवं सोमनाथ उईके के नेतृत्व में शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी का 32 वां शहादत दिवस मनाया गया ,!

शहीद दिवस में शामिल होने किसान मजदूर सुबह से दलली राजहरा छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यलय में अपने अपने वाहन में सवार हो कर भारी संख्या में पहुँच कर भोजन करके छमुमो अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में रैली निकाली गई जो वीर नारायण सिंह चौक पर छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर फूल हार चढ़ा कर माल्यार्पण किया फिर रैली दलली राजहरा के मेन रोड होते हुए नियोगी चौक पर शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हार चढ़ा कर माल्यार्पण किया गया फिर रैली राजहरा के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए मांईस आफिस चौक पर आम सभा के रूप में तब्दील हुई, आम सभा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर, छत्तीसगढ़ मांईस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उईके, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्रकार, किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष गैंदसिह ठाकुर, गणेश राम चौधरी, सहित अनेक वक़्ताओं ने संबोधित किया, शहादत दिवस कार्यक्रम में दलली राजहरा नांदगाव भिलाई, रायपुर, गरियाबंद, गुरूर विकासखंड डौंडी , लोहारा, बालोद गुंडरदेही दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में शामिल हुए, गुरूर विकासखंड की ओर किसान मजदूर ओमप्रकाश साहू के नेतृत्व में कुवंर सिंह, पुनित राम साहू, ईश्वर साहू, देवधर साहू, बंशी राम साहू, शंकर नेताम, भारत मौरधवज, राम सिंह, साहू बिरबल साहू, मुरारी दास साहू, नरसिंह ढीमर,, नोहर सिंह, अजित सिंह, जितेंद्र साहू, समेत पचास लोग शामिल हो कर शहादत दिवस कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से किया गया, विनीत ओमप्रकाश साहू प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा दल्ली राजहरा। 

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed