नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल उड़ाया, 8 जवान शहीद, 4 गंभीर

0
Spread the love

सुकमा:- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 6 जवान घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में हुआ है। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है। इस घटना में सीआपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए हैं। कुछ अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि आज सीआपीएफ के 212 वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर रवाना हुए थे। जब वह किस्टाराम थाना क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया। इससे बल के आठ जवान शहीद हो गए। इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है। शवों और घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में किया था दौरा

बता दें, कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हाल ही में लोक सुराज अभियान के तहत नक्सली प्रभावित इलाकों का मोटरसाइकिल के जरिए दौरा किया था। बता दें, कि अभी कुछ ही समय पहले सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलारमडुगु और वीरभट्टी जैसे गांवों से आए 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें 11 महिलाएं भी शामिल थीं। ये वही गांव हैं जहां 18 फरवरी को 20 नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद भी हुए थे। इन नक्सलियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं। ये लोग कई प्रकार की टीम बनाकर काम कर रहे थे। इसको पुलिस अधीक्षक ने नक्सल मोर्चे पर फोर्स की बड़ी कामयाबी करार दिया है। बता दें, कि लगभग ठीक एक साल पहले 11 मार्च 2017 को ही नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था। उस दौरान बस्तर में सीआरपीएफ की एक पार्टी पर हमला किया गया था, इसमें 11 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों ने जवानों के मोबाइल और हथियार भी लूट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed