राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने गुरूर के खिलाड़ी हुए रायपुर रवाना..
बालोद. गुरूर.. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरूर की छात्र. छात्राएं. कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने रायपुर के लिए रवाना हुए. कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने कुमारी चंचल ध्रुव पिता लेख राम ध्रुव. कु. आरती निर्मलकर पिता घनश्याम निर्मलकर. कु. फलेशवरी सोनवाणी.पिता कृष्णा सोनवाणी. कु. मीनाक्षी साहू पिता धनी राम साहू. कु. हेमंशी साहू पिता टुमन साहू. कु. पूनम ध्रुव पिता विजयेंद्र ध्रुव. शुभम साहू पिता कृष्णा साहू. दिनाँक 1.10.2022 तक शालेय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने आज दिनाँक 30. 9. 2022 को रवाना हुए इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य श्री बी पी यादव. श्री डी आर साहू. श्री टी के साहू. श्री एम के गोरे. श्री किरण कुमार महेश्वरी. श्रीमती प्रीति साहू एवं शारीरिक शिक्षक. श्रीमती नीलम साहू. श्री जयंत देवांगन तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दिए है और समस्त खिलाडिय़ों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट