*ठेकेदारी की आड़ में प्रशासन के नाक के नीचे हो रही है मुर्मी रेत की अवैध उत्खनन*  *रिपोर्ट- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

0
Spread the love

*ठेकेदारी की आड़ में प्रशासन के नाक के नीचे हो रही है मुर्मी रेत की अवैध उत्खनन*

*रिपोर्ट- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

*देवभोग-* प्रशासन के आदेश के बावजूद क्षेत्र में धड़ल्ले से रसूखदार ठेकेदारों द्वारा लगातार प्रशासन के नाक के नीचे अवैध मुरम व रेत के खनन को अंजाम दिया जा रहा है। खुलेआम चल रहे, रेत और मुरम के अवैध उत्खनन को रोक पाने में देवभोग प्रशासन पूरी तरह फैल होते साफ नजर आ रही है। मिडिया कर्मियों द्वारा जानकारी मांगने पर ठेकेदारों के फिल्ड सहयोगियों द्वारा देवभोग प्रशासन के आदेश होने कि बात कहते हैं। जबकि बंद अवधि मे मुरम या रेत उत्खनन हेतु कलेक्टर का आदेश होना अनिवार्य होता है। लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैय्या व नाकाम रणनीति के कारण ठेकेदार खुलेआम रेत व मुरम का अवैध उत्खनन कर सारा खेल का पर्दाफाश करते खुद दिख रहें हैं। बिते कुछ दिनों से शरदापुर आई.टी.आई कालेज के सामने बन रहे वियर हाउस के ठेकेदार द्वारा सारे नियम कानून को ताक में रख कर दिनदहाड़े मुरम का लगातार खनन करते हुए अतिदोहन किया जा रहा है। जानकारी होने के बावजूद भी देवभोग प्रशासन कुर्सी का भरपूर मजा लेते दिख रहे हैं। बावजूद कार्रवाई ना होना जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का संलिप्तता का अंदेशा जग जाहिर कर रहा है। रसूखदार वियर हाउस ठेकेदार के सामने बौनी नजर आ रही है। प्रशासनिक रणनीति लगातार अवैध मुरम रेत उत्खनन की काली करतूतों कि खबरों से सरकार की छवि भी धूमिल होते साफ दिख रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवैध उत्खनन के विषय में जानकारी होने के बावजूद खेल खुलेआम चल रहा है जो साफ दर्शाता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि कितने निष्कर्ष व लापरवाह हैं। आपको बता दें कि खदानों को 15 अक्टूबर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है बावजूद इसके माइनिंग अधिकारी के द्वारा बोला जाता है कि अवैध उत्खनन की रोक के लिए कई जगह कार्यवाही की गई है पर देवभोग मे ऐसा कुछ भी देखा नहीं गया है, क्योंकि आज भी रसूखदार ठेकेदारों द्वारा अवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

 

*माईनिंग खनिज अधिकारी गरियाबंद फागुराम नागेश*

 

यदि इस तरह का अवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई कि जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed