शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस 28 सितंबर को दल्लीराजहरा मे मनाया जाएगा. गुरूर क्षेत्र के कार्यकर्ता होगे शामिल..
बालोद. दल्लीराजहरा.. शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस 28 सितम्बर को छत्तीसगढ़ मांईस श्रमिक संघ/छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के लाल हरा झंडा बैनर तले दलली राजहरा में मनाया जा रहा है!! ज्ञात हो कि भिलाई के उद्योग में काम कर रहे मजदूर अपने मांग को लेकर शांति पुर्ण लोकतांत्रिक तरीके से छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा /छत्तीसगढ़ मांईस श्रमिक संघ के लाल हरा झंडा बैनर तले आंदोलन कर रहे थे जिसका नेतृत्व कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी कर रहे थे उसी दरमियान भिलाई के उद्योगपतियों के द्धारा गुंडाराज के चलते भिलाई हुडको के निवास स्थान पर सो रहे शंकर गुहा नियोगी को 28 सितम्बर सुबह गोली मारकर हत्या कर दिया गया था तब से प्रति वर्ष लाल हरा परिवार छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में शंकर गुहा नियोगी जी का शहादत दिवस 28 सिंतबर को मनाया जाता है,, इसी तरह इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति शंकर गुहा नियोगी का शहादत दिवस दलली राजहरा में मनाया जा रहा है जिसमें गुरूर विकासखंड की ओर से शहादत दिवस में शामिल होने ओमप्रकाश साहू, पुनित राम साहू, भुवन लाल, अजीत राम, किशन निषाद, जिवराखन निषाद, कुमेश साहू, अभय राम, फुल सिंह यादव, भागवत निषाद, बंशी राम, कुंवर सिहं, नोहर सिंह, सहित अन्य लोग जा रहे हैं,, विनीत ओमप्रकाश साहू।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट