परवापाली कि नहर में पानी निस्तारी के लिए दस गांव के किसान आज भी तरस रहे है।

0
Spread the love

परवापाली कि नहर में पानी निस्तारी के लिए दस गांव के किसान आज भी तरस रहे है

देवभोग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत निष्ठा गुड़ा के आश्रित ग्राम परवा पाली में इन दिनों पानी की निकासी नही हो पा रही हैं। ग्राम के वर्तमान सरपंच से मौखिक चर्चा के दौरान सिंचाई विभाग से भी ग्रामीणों के द्वारा चर्चा किया गया कि यहां के नहर में पानी का निकासी होगी तो आसपास के नौ गांव ,, कुम्हड़ा ई,दबनाई, दाहिगांव,,निष्टिगुड,,परेवापाली,, सेंध मुड़ा, मोटरा पारा,, सागोन बाड़ी,, जो की अधूरा आंगनबाड़ी परेवपाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। 1977से यह प्रक्रिया जारी है।।

यहां के विधायक माननीय डमरू धर पुजारी जी से ग्रामीण जन ने मोबाइल द्वारा इनकी जानकारी दिया गया जिसपर केवल आश्वासन ही मिला,, इस नहर को केवल बीचो बीच मरमात कि जरूरत है।, किसान भाई में,, प्रदीप अवस्थी,, नारायण सागर नारायण,, संत लाल सागर,, अंकुर मरकाम,, भुवन मरकाम,, कुर्ती राम यादव,, गजेन्द्र यादव,, अखिलेश मरकाम,, पंचराम यादव,, ललित राम बाघ,, अपना दुख और परेशानी बताए,, और शासन प्रशासन से निवेदन और मांग किए है कि हमारे समस्या को हल करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed