बहु चर्चित गुण्डरदेही शराब भठ्ठी चोरी का खुलासा. शराब भठ्ठी के 02 कर्मचारी सहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार. चोरी करने के बाद शराब भठ्ठी मे लगे सीसी कैमरा के डीव्हीआर को भी लगा दिया था ठिकाना. पुर्व मे आर्म्स एक्ट, मारपीट, चोरी जैसे अपराधो मे जेल गये कोमु निषाद व थाना गुण्डरदेही के गुण्डा बदमाश जालम गाडा भी चोरी मे शामिल..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश राठौर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य व उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण मे एवं निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उपनिरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित कर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 252/22 धारा 457, 380, 34 भादवि के आरोपीयो को पकडने मे सफलता पाया, आरोपी पता तलाश के दौरान घटना स्थल शराब भ्टठी से गुण्डरदेही के आसपास कई सीसीटीव्ही कैमरो की जॉच एवं सैकडो लोगो से पुछताछ किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नंदकिशोर निर्मलकर पिता मिलन सिंह उम्र 32 साल साकिन ग्राम चंदनबिरही थाना गुण्डरदेही ने सूचना दिनांक 05.09.2022 के 14.40 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक समय 05.09.2022 के रात्रि 01.30 बजे से 05.00 बजे के मध्य घटना स्थल देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला तोड़कर मंदिरा दुकान में प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 5,76,770 रूपये, देशी विदेशी मंदिरा कीमती 30,620 रूपये व डी.व्ही. आर. कीमती करीबन 3000 रूपये जुमला कीमती 6,10,390 रूपये को अज्ञात चोंरो द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोद द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना के बाद सभी शराब भठ्ठी स्टाफ से पुछताछ करने से कुछ स्टाफ की गतिविधि संदिग्ध प्रतित हुई। घटना की प्रकृति को देखकर घटना मे शराब भठ्ठी स्टाफ के शामिल होने की अंदेशा को देखते हुए, शराब भठ्ठी के सभी 16 कर्मचारियो की सतत निगरानी रखते हुए गुण्डरदेही एंव उसके आसपास के पुर्व मे चोरी के प्रकरण मे जेल गये संदिग्धो की भी निगरानी किया गया। इसी दौरान थाना गुण्डरदेही के चोरी के प्रकरण मे जेल गये कोमु निषाद व गुण्डा बदमाश जालम गाडा के द्वारा जुए एवं खाने पिने मे काफी पैसा खर्च करना तथा कोमु निषाद के द्वारा एक महंगा मोटर सायकल खरीदना पता चला जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गठित टीम के द्वारा दोनो को थाना लाकर कडाई से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए घटना मे शामिल अन्य तीन आरोपीयो के नाम का खुलासा किया।
आरोपीयो से पुछताछ करने पर बताये की शराब भठ्ठी के मैनेजर के द्वारा लापरवाही बरतते हुए लॉकर का चाबी शराब के कार्टुन मे रखा जाता था जिसकी जानकारी राजेश चंदेल को हो चुकी थी, शराब भठ्ठी मे कार्यरत राजेश चंदेल की दोस्ती गुण्डा बदमाश जालम गाडा, आर्दश सोना, एवं कोमु निषाद से थी, राजेश चंदेल अपनी अय्याशी के चलते काफी कर्ज मे डुबा हुआ था। जिससे निजात पाने के लिए उसने जालम गाडा, कोमु निषाद और आदर्श सोना से संपर्क किया, और चोरी की योजना तैयार किया जिसमे चोरी के दिनंाक 04-05.09.2022 के दरम्यानी रात ड्युटी पर रहे 03 गार्ड मे से एक गार्ड सुनील बारले को चोरी करने के संबंध मे बताकर अपने साथ शामिल कर लिया। घटना की रात्री को कोमु निषाद, जालम गाडा और आदर्श सोना तीनो प्लेटिना मोटरसायकल से शराब भठ्ठी के पास सब्जी बाडी से सब्बल, कुदाली, लोहे का राड लेकर शराब भठ्ठी गये जहॉ गार्ड सुनील बारले अन्य गार्ड को सुलाकर स्वयं जग रहा था, फिर तीनो आरोपी, विदेशी शराब भठ्ठी का ताला तोडकर अंदर घुसकर लॉकर को चाबी जो की शराब के कार्टुन मे छुपाकर रखा गया था, उसे ढुढकर लॉकर खोलकर 5,76,777 रूपये नगद एवं शराब चोरी किये उसके बाद देशी शराब भठ्ठी के दरवाजे का ताला तोडकर डीव्हीआर एवं शराब चोरी कर मौके से फरार हो गये। बाद मे पांचो आरोपी नगदी रकम को आपस मे बांट लिये तथा चोरी किये गये शराब को स्वयं एवं दोस्तो के साथ पीकर खत्म कर दिये।
प्रकरण मे आरोपियो से पुछताछ कर एवं मेमोरण्डम कथन के आधार पर कुल 2,02,000 रूपये नगदी एवं चोरी के पैसे से खरिदा गया यामहा कंपनी का आर वन 5 मोटरसायकल किमती 1,03,000 रूपये एवं चोरी किए गये डीव्हीआर को पास के नाले मे फेंकना बताया था, जिसे अथक प्रयास के बाद नाले से बरामद किया गया। शेष रकम को आरोपियो को द्वारा खाने पिने एवं अन्य चीजो मे खर्च कर देना बताये।
प्रकरण मे चोरी गये माल मशरूका एवं आरोपी पतासाजी मे उपनिरीक्षक शिशिर पाण्डेय थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उपनिरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, सउनि अरविंद साहू थाना गुण्डरदेही, सउनि संजीवन साहू, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम सायबर सेल बालोद, आर.दमन वर्मा थाना गुण्डरदेही, आर. संदीप यादव, आर. राहूल मनहरे, आर. चन्द्रशेखर यादव, आर. विवेक शाही, आर. आकाश दुबे, मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद, आर. पुरन प्रसाद देवांगन, आर.योगेश पटेल का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपीगण –
01.सुनिल बारले पिता चोवाराम बारले उम्र 35 साल साकिन नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.)
02.राजेश चंदेल पिता रमेश कुमार चंदेल उम्र 32 साल साकिन नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.)
03.कोमु निषाद पिता लीलाधर निषाद उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 13 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.)
04.आदर्श सोना पिता स्व. बजरंग सोना उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 बस स्टैण्ड के पीछे गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.)
05. जालम सिंह पिता भीम सिंह गाडा उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 बस स्टैण्ड के पीछे गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.)।
बरामद मशरूका –
01.2,02,000 रूपये नगदी रकम.
02.चोरी के पैसे से खरीदा गया यामहा कंपनी का आर वन 5 मोटरसायकल कीमती 1,03,000 रूपये एवं चोरी किए गये डीव्हीआर कीमती 3000 रूपये.
03.चोरी मे प्रयुक्त प्लेटिना वाहन क्रमांक सीजी 04 एनक्यु 1360 किमती 50,000 रूपये जुमला किमती 3,58,000 रूपये।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट