अगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए यातायात बालोद पेट्रोलिंग टीम द्वारा शहर में किया गया सघन पेट्रोलिंग. लापरवाह वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दिया गया समझाईश. आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने किया गया अपील..

0
Spread the love

बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र यादव के निर्देश पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बांगडे के मार्गदर्शन न एवं यातायात प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में हमराह स्टाप के आज दिनांक 24.09.2022 को अगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए बालोद शहर एवं झलमला में यातायात पेट्रोलिंग टीम द्वारा सघन पेट्रोलिंग किया गया। थाना बालोद के सामने वाहन चेकिंग अभियान लगाकर यातायात बालोद द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं को समझाईश दिया गया।

इस अभियान के दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चारपहिया वाहन चालन के समय आवश्यक रूप से सीट बेल्ट लगाने हिदायत दिया गया साथ ही दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोड़ माल भरकर परिवहन नहीं करने, नम्बर प्लेट का स्पष्ट अंकित करने, रेड़ सिग्नल जंप नहीं करने, वाहन के दस्तावेज साथ रखने एवं यातायात नियमों के पालन करने समझाईश दिया गया। 

बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed