गोहरापदर में अभाविप का विरोध प्रदर्शन,छात्र संघ चुनाव न कराने को लेकर फूंका उमेश पटेल का पुतला
सर्वोच्य छत्तीसगढ़/रिखीराम नागेश
*गोहरापदर* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गोहरापदर ने छात्र संघ चुनाव ना कराने को लेकर नवीन शासकीय महाविद्यालय कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं कॉलेज के छात्र मौजूद रहे. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों छात्रसंघ चुनाव करवाने की आवाज को बुलंद किया एवं छात्रसंघ गठन को मनोनयन की प्रक्रिया से कराने का विरोध किया |
अभाविप नगर मंत्री क्षितिज नारायण तिवारी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार छात्रसंघ चुनाव से डरी हुई है क्योंकि उसे पता है कि अगर वह छात्र संघ चुनाव करवाती है तो एनएसयूआई आसानी से चुनाव हार जाएगी इस वजह से छात्र संघ चुनाव को लगातार टाला जा रहा है जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है और हम यह मांग करते हैं कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए क्योंकि छात्र संघ चुनाव होने से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और समाज को नए नेता मिलते है छत्तीसगढ़ का इतिहास रहा है यहां के बड़े-बड़े राजनेता पूर्व में छात्र नेता के रूप में कार्य कर चुके हैं इस वजह से छात्र संघ चुनाव बहुत ही आवश्यक है और यह आज के समय में छात्रों की महत्वपूर्ण जरूरत है|
इस दौरान नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी, नगर सहमंत्री कृष्णकांत वैष्णव,लिकेश नागेश,मोहन यादव,ठाकुर पाथर,चंचल कुमार, नमन पांडेय, भक्तचरण दौरा, दुलेश्वर नागेश, विनोद यादव, राजेश यादव, निर्मल शर्मा,जसमोद चक्रधारी, लोकेश साहू, थुनेश चक्रधारी, खिरोध यादव, मनीष प्रजापति, मनीष साहू, सौरव साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।