ग्राम तेतलखुटी में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का किया गया विसर्जन- रिखीराम नागेश

गोहरापदर। तेतलखूटी में भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया।बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई बाजे गाजे एवं डीजे के धून में नाचते हुए ग्राम भ्रमण किया गया जिसमें जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को गांव के अनेकानेक भक्तो द्वारा आरती एवं श्रीफल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की शोभा यात्रा को लेकर गांव के लोगों में एवं युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। विसर्जन के पश्चात भंडारा का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।पंडित श्री भगत दास – यह पूजा भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा तीन दिनों से विधिवत पूजा अर्चना चल रहा है एवं दिन में दो बार पूजा अर्चना एवं आरती किया गया एवं विश्व कल्याण हेतु मनोकामना किया गया।