कैलाश ध्यान केंद्र में निःशुल्क ध्यान सत्र आयोजित।
रायपुर के कचहरी चौक के पास बाल आश्रम परिसर में स्थित कैलाश ध्यान केंद्र में पिरामिड स्पिरिचुअल साइंस मूवमेंट के फाउंडर ब्रह्मर्षि पत्रीजी के शिष्य मास्टर सुधीर ने निःशुल्क विशेष ध्यान अभ्यास सत्र में उपस्थित सज्जनों को ध्यान करना सिखाया साथ ही अभ्यास भी करवाया। मास्टर सुधीर ने कहा कि आनापानसति ध्यान में व्यक्ति को केवल अपने सांस पर ध्यान को केंद्रित करना होता है और ध्यान के अवस्था मे किसी भी प्रकार के विचार को मन मे आने नहीं देना है। इसी तरह 45 दिनों तक रोजाना अभ्यास करने से शरीर के नाड़ी तंत्र के ब्लॉकेज धीरे धीरे दूर होंगे और व्यक्ति तन, मन और शरीर से स्वस्थ जीवन निर्वाहन कर पाएंगे। रोजाना पिरामिड के नीचे बैठकर ध्यान अभ्यास करने से कॉस्मिक एनर्जी आपके शरीर के अंदर प्रवेश करती है जिससे आपका एनर्जी लेवल कई गुना बढ़ जाता है जिससे आपकी काम करने की क्षमता बढ़ती है, मन शांत रहता है, गुस्सा नहीं आता है, स्मरण शक्ति बढ़ती है, फोकस लेवल बढ़ता है, व्यक्ति अपने आप को तरो ताजा महसूस करता है। सीजीपीएसएसएम के प्रेसिडेंट मास्टर शैलेन्द्र जैन ने उपस्थित सभी से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन कैलाश ध्यान केंद्र आएं और निःशुल्क ध्यान के प्रशिक्षण के साथ साथ ध्यान अभ्यास भी करे जिससे व्यक्ति स्वस्थ जीवन व्यतीत कर पाए।