राजराजेश्वरी मंदिर में जलेंगे मनोकामना ज्योति कलश
जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में स्थित श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी ललिता प्रेमाम्बा माता के मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 18 मार्च से शुरू होने जा रहे नवरात्रि में ज्योति कलश/ मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किये जायेंगे। इसकी जानकारी शंकराचार्य आश्रम छत्तीसगढ़ के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने दी। पूज्य ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद महाराज ने सभी भक्तों तथा श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि जो श्रद्धालुगण ज्योति कलश / मनोकामना ज्योति कलश भगवती राजराजेश्वरी मंदिर में स्थापित करना चाहते हैं वे रायपुर के बोरियाकला में स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में आकर 18 मार्च तक रसीद कटवा सकते हैं साथ ही नौ दिनों के पूजन, आरती, हवन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ज्ञात हो कि सर्व प्रथम सम्पूर्ण भारत मे रायपुर के शंकराचार्य आश्रम में स्थित भगवती राजराजेश्वरी का विग्रह पूर्ण रूप से स्फटिक मणि से बनाई गई है और प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया है, जिसका पूजन करने से भक्तों को एकाएक शक्ति के साथ साथ आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है।