प्रतिबंध के बावजूद राज्य में बिक रहा जर्दायुक्त गुटखा
नवापारा – राजिम रायपुर राज्य शासन के प्रतिबंध के बावजूद नगर में खुलेआम जर्दायुक्त गुटखा बेचा जा रहा है. नगर में ही दो-तीन बड़े दुकानदारों द्वारा शहर के भीतर और बाहर स्थित अपने बड़े गोदामों में चोरी-छिपे सैकंडों क्विंटल जर्दायुक्त गुटखों को छिपाकर रखा गया है, जिन्हें नगर सहित गंब-गाँव से पहुंचे अपने चिल्हर ग्राहकों को अधिक दाम पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा अपने आदमियों के माध्यम से सुबह 4-5 बजे से गाड़ियों में रखकर गाँव-गाँव पहुंचकर दुकानदारों को गुटखा सप्लाई करवाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आज नगर सहित अंचल में चरों ओर जर्दायुक्त गुटखा बिक रहा है. अगर खाद्य विभाग नगर के बड़े के बड़े गुटखा कारोबारियों के यहाँ आकस्मिक छापामार कार्यवाही करे, तो हर दुकान से जर्दायुक्त गुटखा बड़े पैमाने पर जब्त किया जा सकता है. लेकिन विभाग की इस ओर संदिग्ध भूमिका के चलते अब तक गुटखा अक्रोबरी बेख़ौफ़ रोजाना लाखों का कारोबार कर रहे हैं. इन कारोबारियों का गुटखा नगर एवं अनच; सहित राजिम, मगरलोड, कुरूद, गरियाबंद तक विक्रय होने की जानकारी मिली है. पृथक से बताना जरुरी है कि पिछले साल नगर के नलघर के पास स्थित एक किराना दुकान में खाद्य विभाग ने लगभग एक क्विंटल जर्दायुक्त गुटखा जब्त कर प्रकरण बनाया था.