गरियाबंद जिला मुख्यालय के नजदीक एक बार फिर जंगली हाथियों की आमद से दहशत का माहौल, नेशनल हाइवे में अचानक आ धमके तीन दंतैल हाथी, आधा घंटे तक मार्ग रहा अवरुद्ध, मौके पर वन अमला एवं पुलिस बल तैनात

0
Spread the love
गरियाबंद जिला मुख्यालय के नजदीक एक बार फिर जंगली हाथियों की आमद से दहशत का माहौल है। मालूम हो कि मंगलवार शाम 6 बजे नेशनल हाईवे में ग्राम बारूका के पास अचानक तीन दंतैल हाथी सड़क में आ गए। इसके कारण नेशनल हाईवे में करीब आधा  घण्टा तक आवागमन रोकना पड़ा।  सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम एहतियातन के तौर पर मौके पहुँच गई है। आवाजाही पूरी तौर पर ख़तरे को देखते हुए रोक दी गई, ताकि जनहानि ना हो सके। मैनपुर के बाद अब जिला मुख्यालय के नजदीक के राजधानी सड़क मार्ग में तीन हाथियों की वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया था।
मौके पर तैनात पुलिस और वन विभाग की टीम करीब आधे घण्टे  तक राजधानी रायपुर से गरियाबंद आने वाले राहगीरों को पोड़ के पास रोक हुए थे, वही गरियाबंद से राजधानी जाने वाले राहगीरों को बारुका नाका के पास ही रोक दिया गया था। दोनों ओर से मार्ग बंद होने के कारण नेशनल हाईवे में दो तरफ़ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। राहगीरों को हाथियों के सड़क मार्ग से हटने का इंतजार करना पड़ा।
इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि तीन दतैल हाथी धमतरी जिले के सिंगपुर क्षेत्र से पहुंचे हैं, जो कि पाण्डुका रेंज अन्तर्गत सड़क किनारे लगे पैरी नदी के समीप विचरण कर रहे हैं। इसके चलते वन विभाग एवं पुलिस के कर्मचारियों को तैनात कर आवागमन बंद किया गया था। लगभग आधे घंटे आवाजाही जारी है।
बताया जाता है कि तीन दतैल हाथी कुछ देर बाद जिस रास्ते से आये थे उसी रस्ते मे फिर लौट गए है। इसके पहले तीन में से एक हाथी अलग-अलग बिछड़कर जंगल की ओर आगे बढ़ गया था। वहीं अन्य दो दतैल हाथी पैरी नदी से लगे बरेठिनकोना गांव की तरफ आगे बढ़ गए थे। कुछ देर बाद फिर तीनो एक हो गए ओर बरेठिनकोना गांव के जंगल मे बढ़ गए। ग्रामीणों के मुताबिक काफी देर तक हाथियों के चिघाड़ने की आवाज लगातार सुनाई दे रही थी। इसके पहले शाम करीब 6 बजे के आसपास तीनो दतैल हाथी नागझर ओर घटकर्रा के बीच नेशनल हाईवे की सड़क में काफी देर विचरण कर रहे थे। इसके कारण जानमाल के खतरे को देखते हुए आवाजाही करने वाले राहगीरों ने खुद ही अपने वाहन रोक दिए थे। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दतैल हाथी के सड़क से हटने के बाद रास्ता भी बहाल कर दिया गया। क़रीब आधे घंटे बाद फिर से आवागमन सुचारू रूप से जारी हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed