स्व. बलिराम कश्यप की पुण्यतिथि पर 3 दिवसीय मानस महोत्सव एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 

0
Spread the love

10 मार्च से प्रारंभ होगा यह आयोजन 

जगदलपुर, 06 मार्च। स्वर्गीय बलीराम कश्यप की 10 मार्च सप्तम पुण्यतिथि के स्मरणीय क्षणों की स्मृतितांजलि में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के ग्राम फरसागुड़ा (भानपुरी )में तीन दिवसीय मानस मंडलियों द्वारा सस्वर रामचरित्र मानस की प्रस्तुतियां की जायेंगी, जिसमें आमंत्रित विद्वानों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। 

इस अवसर पर तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें राज्य के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक ह््रदय रोग, कैंसर रोग, पेट रोग, श्वास रोग, डायबिटीज, न्यूरोलाजी, गुर्दा रोग, हड्डी रोग, जनरल मेडीसीन, चर्म रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग इत्यादि रोगों का परीक्षण अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से करेंगे। शिविर में खून की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी, ईसीजी हेतु सुविधा उपलब्ध होगी। शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक एवं एक्यूप्रेशर पद्धति से ईलाज की अतिरिक्त सुविधा भी सेवा में उपलब्ध होगी। इच्छुक स्वयंसेवी रक्तदान भी कर सकेंगे। 

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा जांचकर आवश्यकतानुसार स्थल में नि:शुल्क चश्मा एवं कान विशेषज्ञ द्वारा जांचकर आवश्यकतानुसार स्थल में ही नि:शुल्क श्रवण यंत्र प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है। 

सांसद दिनेश कश्यप एवं मंत्री केदार कश्यप ने आमजनों से सपरिवार मानस गान के आध्यात्कि समाग में आध्यात्मिक लाभ एवं स्वास्थ्य शिविर में पधारकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed