आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखी कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद हैं और युवा राष्ट्र का निर्माण में अभिन्न अंग है।
और सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उनके बाद पुस्तकालय विभाग के विभागाध्यक्ष ने राष्ट्रीय सेवा योजना के जुड़ने के लाभ और उसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया, जीवन में अनुशासन का महत्व के बारे में बताया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक देविका साहू ने एन एस एस के लक्ष्य गीत गाकर सभी स्वयंसेवको में उत्साह का संचार किया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने सभी स्वयंसेवकों को बैच एवं डायरी वितरण कर उनके महत्व उपयोगिता और राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए मिलने वाले बी और सी प्रमाण पत्र की जानकारी दी, साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना में किसी अतिथि का स्वागत कैसे करें और एनएसएस में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।