ट्रक एवं स्कॉर्पियो की भिड़त में कमिश्नर के बाबू एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की घटनास्थल पर हुई मौत – (रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोग)
ट्रक एवं स्कॉर्पियो की भिड़त में कमिश्नर के बाबू एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की घटनास्थल पर हुई मौत – (रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोग
देवभोग। कल दिनांक 09/09/ 2022 शाम को नेशनल हाईवे 130c में जुगाड़ के सामने ट्रक एवं स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे रायपुर कमिश्नर ऑफिस के बाबू सोहनलाल बघेल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वे देवभोग करचिया के निवासी थे एवं गणेश हवन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे। वह बस मैं ही आने वाले थे पर देवभोग के स्कॉर्पियो की गाड़ी मिलने से वह स्कॉर्पियो पर ही गणेश हवन में समय से पूर्व पहुंचने की उत्सुकता लेकर निकले पर होनी को कौन टाल सकता है जैसे ही जुगाड़ के समीप मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गई जिससे यह घटना घट गई। आपको बता दें कि ड्राइवर ने सीट बेल्ट बांध रखी थी जिसकी वजह से उन्हें सीने एवं पैर में चोट लगी और उनके बाजू में सोहन लाल बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी, जिसकी वजह से दुर्घटना का शिकार हो गए, सीट बेल्ट की वजह से ही ड्राइवर की जान बच गई।
सोहन लाल बघेल एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे तथा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा आयोजित किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, आगामी दिनों में उनके द्वारा जो सहयोग समर्पण राम कार्य के लिए किया गया उसे भुलाया नहीं जा सकता। वह करचिया में राम भक्तों की ऐसी टोली स्थापित करके गए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी दिवस में सड़क दुर्घटना में एक बहुत बड़े उद्योगपति की मृत्यु हो गई। जिससे उन्होंने गाड़ी के पीछे बैठने वाले को भी सीट बेल्ट बांधने हेतु अनिवार्य कर दिया है।