राईटोफेस्ट 2के18 में रोबोवार रहा आकर्षण का केंद्र…

0
Spread the love

आरआईटी के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित RITOEST 2K18 के तीसरे दिन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने दिखाया अपना प्रतिभा जिसमे रोबो वार एवं रोबो रेस रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र। आज के रोबो रेस में इलेक्ट्रॉनिक्स व टेली कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग के विद्यार्थी सत्यजीत सिंह ठाकुर, तनया कर्मकार, अमन कुमार तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दीपेश मिश्रा ने दिलेन्द्र कुमार निषाद, सूरज वर्मा , साश्वत साहू को पराजित कर रोबो रेस स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में रोबोट को विभिन्न माध्यमों से गुजरते हुए रेस फिनिश करना था। रोबो वार प्रतियोगिता में दो रोबोटों के बीच लड़ाई करवाई गई जिसमें ईटी एंड टी के अभिषेक डे तथा संदीप पटेल ने दिलेन्द्र निषाद व सूरज वर्मा को रोबो वॉर में परास्त कर प्रतियोगिता जीते। इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ ज़ुनूबिया अली, सपन ठाकुर द्वारा किया गया साथ ही निर्णायक की भूमिका में प्रो अमित खरे एवं प्रो पाठक थे जिन्होंने अपना निर्णय देकर विजयी प्रतियोगियों को बधाई दिए। इसके पश्चात आज ही क्रिकेट का फाइनल मुकाबला इंजीनियरिंग के सिविल तथा मैकेनिकल के बीच कांटे का टक्कर रहा जिसमे आरआईटी के सिविल इंजीनियरिंग  के टीम ने 8 विकेट से मैकेनिकल के टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। इस मैच में अंपायर की भूमिका में प्रो राजन मिश्रा तथा मिथिलेश कुमार थे। इसके साथ ही बास्केट बॉल, टग ऑफ वॉर, हैंड बॉल में आरआईटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के टीम ने खिताब अपने नाम किया। सभी प्रतियोगियों के सचिव शैलेन्द्र जैन, प्राचार्य डॉ आरपीएस चौहान, डॉ तनुश्री , नर्सिंग के प्राचार्य प्रो बालकृष्ण व अन्य प्रोफेसरों व विद्यार्थियों ने बधाई प्रेषित किये। इसकी जानकारी आरआईटी के यामिनी सिंह एवं प्रियंक झा  ने विज्ञप्ति जारी करके दिया।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed