महा शिवरात्रि 13 फरवरी को ही मनाई जाएगी : इंदुभवानंद
प्रेस विज्ञप्ति शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रमुख व ज्योतिषाचार्य ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने बताया कि 13 फरवरी मंगलवार को ही महा शिवरात्रि व्रत मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्र के अनुसार 13 फरवरी को त्रयोदसी रात्रि 10 बजकर 22 मिनट तक है तथा दूसरे दिन यानी 14 फरवरी को रात्रि 12 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो रही है। पहले दिन यानी 13 फरवरी को सम्पूर्ण निशिथ मध्यरात्रि काल व्यापनी चतुर्दसी है तथा दूसरे दिन 14 फरवरी को निशिथ (मध्यरात्रि ) के कुछ काल तक चतुर्दसी है। अतः पहले दिन 13 फरवरी मंगलवार को समूर्ण निशीथ काल व्यापनी चतुर्दसी तिथि होने के कारण महा शिवरात्रि व्रत 13 फरवरी मंगलवार को सर्वग्राही स्वीकारिय है। धर्म सिंधु के अनुसार पहले दिन ही महा शिवरात्रि का व्रत करना चाहिए इसमे किसी भी प्रकार का कोई बिमत नहीं है। प्रमाण के अनुसार “तद व्याप्तऔ पुरवैव ” ।