अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवाखाई  एवं बासीखाई का पर्व – (सर्वोच्य छत्तीसगढ़ संवाददाता रिखीराम नागेश )

0
Spread the love
गोहरापदर | ओडिशा सीमा से लगे देवभोग एवं मैनपुर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में नई फसल के आने पर मनाया जाने वाला पर्व नवाखाई बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.दुसरे दिन बासीखाई  (जोहारन) को ग्रामीणों से मिलने बाजेगाजे के साथ ग्रामवासी एकत्रित होकर घर घर जोहार भेंट करते है,देवभोग,गोहरापदर,अमलीपदर,मैनपुर क्षेत्र में वर्षों पुरानी इस परंपरा मे परिवार के सभी सदस्य नये वस्त्र धारण कर इष्ट देवी देवताओं ग्राम के देवी देवताओं का पूजन कर उन्हें नई फसल से उत्पादित चिवड़ा एवं गुड़ का भोग लगाते हैं तत्पश्चात परिवार के बुजुर्गों के द्वारा सभी को उस प्रसाद को बांटा जाता है और नवान्न ग्रहण करते हैं भगवान से सुख समृद्धि की कामना की जाती हैं।इस दिन सभी लोग आपसी मनमुटाव भूल कर एक दूसरे को नवाखाई जुहार संबोधित करते हुए नवाखाई पर्व की बधाई देते हैं एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं.ज्ञात हो नवान्न को विशेष रूप से कुरई पत्ता में ग्रहण किया जाता है,इस दिन विभिन्न प्रकार के पकवान अनरसा एवं नये चांवल के आटा का पकवान बनाया जाता है।
पुर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी  ने समस्त क्षेत्रवासियों को नवाखाई की बधाई दी
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुर्व सरपंच मेघराम बघेल, उपसरपंच अल्तमश खान,दुर्योधन मांझी,देवोराम गौटिया,जुगधर यादव, नरसिंग यादव,दयाराम मांझी,प्रेमसिंह यादव,तुकाराम कोटवार, ललित राम मांझी,दशरू मांझी,विष्णुनारायण तिवारी,ऋषिदास वैष्णव,लीलाधर वैष्णव,कुंजनराम नागेश,रूपराम यादव,गणपति दौरा,चंदर दौरा,खगेश्वर यादव,सेवकराम पांड़े,सुरेश यादव,लखन मांझी, हेमराज मांझी,सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed