प्रदेश के वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री माननीय श्री महेश गागड़ा जी, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज शाखा भैरमगढ़ द्वारा आयोजित सम्मेलन में सम्मिलित हुए।
रदेश के वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री माननीय श्री महेश गागड़ा जी, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज शाखा भैरमगढ़ द्वारा आयोजित सम्मेलन में सम्मिलित हुए। सम्मेलन का आयोजन सामाजिक समीक्षा एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। मंत्री जी ने कहा कि भारत देश की रीढ़ युवा वर्ग को कहा जाता है। किसी भी राज्य एवं देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। हमारा देश युवाओं का देश है। राज्य एवं देश का भविष्य युवाओं द्वारा सुंदर बनाया जाता है। युवा शक्ति के कारण ही भारत आज तेजी से विकास कर रहा है। राज्य एवं देश निर्माण में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। राज्य सरकार वनांचल क्षेत्रों में युवाओं के विकास हेतु शिक्षा, कौशल उन्नयन, स्वरोजगार की उपलब्धता सहित विभिन्न क्षेत्रोें में योजनाओं का संचालन कर रही है। संचालित योजनाओं का लाभ लेकर आपको समुचित विकास की ओर अग्रसर होना होगा एवं राज्य तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। आपको सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, प्रशासनिक सभी विषयों पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
कार्यक्रम में नगर पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष श्री दशरथ परबुलिया, सामाजिक प्रतिनिधिगण, शाखा के युवा वर्ग सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे।