बालोद में अवैध खनन जारी खामोश प्रशासन…..

0
Spread the love

बालोद.. जिले में अवैध खनन जारी है. खनन माफिया के द्वारा जगह जगह खनन कार्य किया जा रहा है. खनिज अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर पूरे जिले में अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है. खनिज का दोहन करने वाले ठेकेदारों द्वारा नियम कानून का उल्लंघन कर खुल कर दोहन किया जा रहा है. अवैध रूप सेमुरूम खनन कर रहे एक ठेकेदार ने बताया कि कि एक किसान को उनकी निजी जमीन को खेत बनाने का झांसा देकर खुलकर अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा है. ना ही पंचायत से अनुमति लिया है. और ना ही खनिज विभाग से अनुमति लिया है. फिर भी बेखौफ होकर अवैध रूप से खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. उक्त खनन के बारे में जानकारी लेने पर. खनिज विभाग से अनुमति होना बताते हैं. जबकि अगर खनिज विभाग से अनुमति मिलती है. तो पंचायत में रायल्टी के लिए अनुमति लेना होता है. और यही नहीं. परिवहन के लिए भी अनुमति लेना होता है. लेकिन ठेकेदार द्वारा अपने पकड़ पहुंच के बल पर अवैध रूप से खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. वही जिले के अधिकारियों द्वारा मूक दर्शक बने बैठे हुए हैं. ना ही अवैध खनन के मामले में कोई करवाही की जा रही है. जिसके चलते खनन माफि‍याओ के हौसले काफी बुलंद हैं…….. खनन माफि‍याओ के चलते शासन को लाखो करोड़ो रूपयों की रायल्टी पर चुना लगाया जा रहा है. जिले में गुणडरर्देही. गुरूर. बालोद. जैसे ब्लाक मुख्‍यालय से 10.15 किलोमीटर की दूरी पर ही अवैध निकाशी जारी है. जिले के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कहे या सांठ गांठ के चलते अवैध रूप से खनन जारी है. पढ़ते रहे.. अगले अंक में हम बताएंगे आप को कहां कहां हो रही है अवैध खनन..

न्यूज बालोद जिला
पत्रकार नागे के साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed