हीरो यू.पी.एल. 2018 का भव्य शुभारम्भ….. युवाओ में दिखा उत्तर विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का भारी उत्साह
रायपुर | रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं आयोजक श्रीचंद सुन्दरानी ने युवाओ को खेल के प्रति उत्साहित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रात्रिकालीन वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय लिया हैं इसी कड़ी में दिनांक 19 जनवरी को शाम 6 बजे गॉस मेमोरियल मैदान में सुनील सोनी, सूर्यकांत राठोड, डॉ. प्रमोद साहू, जी. स्वामी, श्रीमति किरण दिलीप सारथी, योगेन्द्र वर्मा, श्रीमति लता सुनील चौधरी सहित उपस्थित अतिथियों ने इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया Iप्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में हीरो मेस्ट्रो, द्वितीय पुरस्कार के रूप में हीरो डीलक्स, साथ ही मेन ऑफ़ द सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट अनुशासित टीम का अवार्ड भी दिया जायेगा I
विधायक सुन्दरानी ने अपने संबोधन में कहा की खेल भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से राजनीती से हटकर नया अध्याय प्रारंभ किया है युवाओं को खेल के प्रति आकर्षण पैदा हो और वह इसमें अपनी सहभागिता निभाए क्युकी खेल से ही स्वास्थ्य जुड़ा रहता हैं इसलिए युवाओ को प्रेरित करने के लिए यह आयोजन किया हैं I उन्होंने सभी टीमो को अपनी ओर से शुभकामनाये और बधाई दी और आग्रह किया की सभी युवा खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीताने का प्रयास करे
प्रतियोगिता का पहला मच पंडित. रविशंकर शुक्ल एवं लाल बहादुर वार्ड के मध्य खेला गया जिसमे पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड की टीम ने जीत दर्ज की I दुसरे मुकाबले में श. हेमू कालाणी वार्ड बनाम महर्षि वाल्मीकि वार्ड खेला गया जिसमे ने महर्षि वाल्मीकि वार्ड की टीम ने शानदार बोलिंग कर मैच जीता I तीसरा मुकाबला में रमण मंदिर वार्ड ने शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड की टीम को पराजित किया I प्रथम मैच में रविशंकर शुक्ल वार्ड के करण रेड्डी, द्वितीय मैच में महर्षि वाल्मीकि वार्ड के प्रवीण शर्मा, तृतीय मैच में रमण मंदिर वार्ड के सुदेश श्रीवास्तव को मेन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया I