हनुमानगढ़ में वृद्ध साधु की हत्या, कुटिया में तलवार से हमला, सरकार के खिलाफ जमकर हुआ प्रदर्शन
हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़जिले के संगरिया थाना क्षेत्र एक वृद्ध साधु की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम भाखरावली गांव में बुधवार का बताया जा रहा है। यहां एक डेरे में अकेले रहने वाले वृद्ध साधु चेतनदास ) की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद से पूरे इलाके में रोष देखा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक चेतनदास की मौत की सूचना गांव के एक शख्स के जरिए मिली। शख्स साधु की कुटिया पर गया तो चेतनदास का शव अंदर दरवाजे के पास औंधे मुंह गिरे पड़ा मिला। इस संबंध में चेतनदास के दोहिते रविशंकर शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। उधर, साधु की हत्या के बाद ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। हनुमानगढ़ पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार चेतनदास भाखरावली गांव में कुटिया बनाकर रह रहे थे। करीब 25 सालों से चेतनदास इसी कुटिया में रहते आए थे। स्थानीय ग्रामीण भक्त ही कुटिया में जाकर खाने पीने के लिए सामग्री दे आते थे। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि साधु का शव कुटिया के गेट के बीच में उल्टा पड़ा हुआ था। शव पर चोट के निशान भी पाए गए थे। ऐसे में उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए गुरुवार को हत्या के आरोपी जसवीर सिंह (31) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने संत की तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी।