‘सुनो रायपुर” अभियान का शुभारंभ
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संदेश और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में ‘सुनो रायपुर” अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक विकास उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज बीएनमीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा साइबर जागरूकता से संबंधित बुकलेट का विमोचन किया गया। ‘सुनो रायपुर” अभियान से जुड़कर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट भी लोगों के सवालों के जवाब रहे हैं। अभियान के तहत साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डा. रक्षित टंडन ने रायपुर पुलिस के आधिकारिक फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज से लाइव आकर लोगों को जागरूक किया और सवालों के जवाब दिए। 17 अगस्त को मिलिंग अग्रवाल लाइव होकर लोगों से जुड़ेंगे और सिक्योरिटी की खास बातें बताएंगे। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट लगातार अभियान से जुड़ेंगे और जनता के सवालों के जवाब देंगे।