देवभोग-कोरोना के संक्रमण में कवच का काम कर रही टिका, फिर भी टिका लगवाने आगे नहीं आ रहे लोग।गांव गांव पहूच एसडीएम अपील कर रहीं टिके की अनदेखी भारी पड़ जाए उससे पहले लगवा ले टिका।

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़

देवभोग-कोरोना के संक्रमण में कवच का काम कर रही टिका, फिर भी टिका लगवाने आगे नहीं आ रहे लोग।गांव गांव पहूच एसडीएम अपील कर कर रहीं टिके की अनदेखी भारी पड़ जाए उससे पहले लगवा ले टिका।30 सितम्बर तक बुस्टर डोज निशुल्क लगेगा फिर देना पड़ जाएगा शुल्क। कोरोना टीकाकरण के मामले ने देवभोग सबसे पीछे है।तीसरी लहर के दस्तक के बीच भी लोग कोरोना से बचने के एक मात्र विकल्प टिके के प्रति उदासीन दिख रहे है।सरकारी आंकड़े बताते है कि इस अनुविभाग में 71000 लोगो को टिके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।टिके का पहला डोज भी 100 फीसदी से दूर है।लाखो प्रयास के बावजुद पहला डोज केवल 98 प्रतिशत लोगो को लगा।दूसरे डोज का लक्ष्य भी आधा से थोड़ा ज्यादा पुरा हो सका है।सेकेंड डोज 77 फीसदी ने लगवाया है।बूस्टर डोज लगवाने में भी तहसील सबसे पीछे है अब तक केवल 9 फीसदी लोगो ने ही बूस्टर डोज लगवाया है।एसडीएम उतरी मैदान में- देवभोग में टीकाकरण के यह आंकड़े हैरान करने वाले हैं,आंकड़े कम की एक बड़ी वजह पूर्व के अफसरों की अनदेखी भी है,ऐसे में अब नए अफसरों को अभियान तेज करने नए सिरे से मेहनत करना पड़ रहा है।सप्ताह भर पहले ही डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक ने एसडीएम की कुर्सी सम्भाली है तब से लगातार अब टीकाकरण को बढाने मेहनत कर रही है।पँचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र खुलवा कर मुनादी करवाया जा रहा है।अभियान में सरपँच के अलावा पँचायत स्तर पर काम करने वाली महिला समूह,मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब डोर टू डोर पहूच कर जागरूकता अभियान चला रही।एसडीम भी सभी टिकाकरण केंद्र के अलावा ग्रामों का दौरा कर टीकाकरण लगाने की अपील कर रही हैं।एसडीएम के साथ जनपद सीईओ,बीएमओ ,तहसिलादार के अलावा अन्य अफसर भी अभियान को तेज करने जुट गए हैं।अपनी जान की परवाह करना सबकी जिम्मेदारी- एसडीएम अर्पिता पाठक ने सभी को अपने नजदीकी केंद्र तक जाकर टीका लगवाने की अपील किया है।एसडीम ने कहा कि टिकाकरण अभियान को आगे बढाने की जवाबदारी केवल प्रसाशन की नही है,उन सभी लोगो की है जिन्हें अपनी जान की परवाह है।कहा कि जिले में कोरोना के एक्टिव 17 केस बता रहा कि खतरा टला नही है।सावधानी के साथ साथ कोरोना कवच के लिए टिके लगवाना भी जरूरी है ।जिन्हें दो डोज लग चुके है वो इसे कम्प्लीट न समझे क्योकि जिन्हें बूस्टर नही लग रहे ऐसे लोग भी पोजेटिव् पाए जा रहे हैं।एसडीएम ने अपील किया है कि टिकाकरण करवा कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed