दिनेश शर्मा बने प्रदेश समन्वयक – इतेश सोनी सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़
प्रदेश में अनियमित कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर
सर्वोच्य इतेश सोनी रायपुर- रायपुर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा अब एक और अतिरिक्त नवीन दायित्व के रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संगठनों के बीच प्रदेश समन्वयक के रूप में काम करेंगे ।दिनेश शर्मा पिछले डेढ़ दशक से लगातार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे हैं । वही छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ भी लगभग दो लाख अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा लेकर चल रहा है । जिसके प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले हैं ।सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ दोनों के मिलने से छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा छत्तीसगढ़ में और मजबूत होगा ।आंदोलन के दो प्रमुख केंद्र आपस में मिल गए हैं तथा अनियमित कर्मचारियों के बीच नियमितीकरण के संघर्ष को लेकर और विश्वास मजबूत हो गया है लोगों के मन में नियमितीकरण की आश जगी है ।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश समन्वयक के रूप में दिनेश शर्मा की नियुक्ति पर प्रदेश संयोजक गोपाल प्रसाद साहू प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले केशव बंछोर राजेंद्र साहू विपिन तिवारी संजीव मिश्रा प्रेम प्रकाश गजेंद्र ने हर्ष व्यक्त किया है एवं बधाईयां दी है ।
उपरोक्त जानकारी श्री रवि गढ़पाले प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा दी गई है ।