बालोद पी. डब्लू.डी. का कारनामा नये सड़क पर जारी है रिपेरिंग कार्य ….

0
Spread the love

बालोद.. जिले में सड़को का बुरा हाल है एक ओर लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूढ़त घटिया सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को खुली चुनौती देते हैं. जो घटिया निर्माण कार्य करते हैं. और शिकायत होती है तो. उनके लायसेंस रद्द कर दिया जाएगा. वही दूसरी ओर बालोद जिले में बिल्कुल उल्टा दिखाई देता है. यहां शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार के उपर कोई करवाही नहीं करना. समझ से परे है. आप को बता दें कि. अरमरीकला से गुरूर मुख्य मार्ग पर अरमरीकला से धनेली तक. सड़क निर्माण कार्य हुआ है. जिसमे निर्माण ठेकेदार के द्वारा खुलकर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था. जिसके फलस्वरूप. सड़क जगह जगह टूट गया. बिना वाहन चले. जब 2.3.महीने में सड़क की यह हालत हो गई. की ठेकेदार को जगह. जगह रिपेयरिंग करनी पड़ गयी. उक्त सड़क के बारे में जब हमने विभागीय अधिकारियों से जानना चाहा तो. बालोद पी. डब्ल्यू. डी. के अधिकारियों बड़ी ही चालाकी से कह दिया कि. आपके शिकायत पर हमने रिपेयरिंग करवा दिया है.. जब एक जिम्मेदार आधिकारी द्वारा ठेकेदार का बचाव करते हुए रिपेयरिंग की बात कहते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया. तो आप. समझ सकते हैं. बिना सूचना बोर्ड के काम करने वाले ठेकेदार को विभागीय अधिकारियों का सरक्षण प्राप्त है. तभी तो नयी सड़क पर रिपेयरिंग कर डाली. विभागीय अधिकारी आज भी देख पाने में नाकाम है. ऎसे में कैसे होगा धूल मुक्त बालोद जिले की सड़क. ग्रामीणों में तरह तरह की बातें करते हुए देखा जा सकता है. आप भी आइए विभागीय अधिकारियों से सांठ गाँठ करिये नया निर्माण करिये बिना गारंटी के… ये है बालोद जिला यहाँ छुट है मनमानी करने की… अनुविभागीय अधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका मो. कवरेज से बाहर होने चलते बात नहीं सकी..

पत्रकार …
नागे जिला बालोद….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed