आखिर श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर सिंह द्वार पहुंचे काशी बहाल (उड़ीसा)के जनमानस घटना के लिए मांगी माफी आचार्य युवराज पाण्डेय जी से

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी

ज्ञात हो उड़ीसा कालाहांडी काशी बहाल धर्मगढ़ में कुछ दिन पहले आचार्य श्री पंडित युवराज पांडे जी को श्री जगन्नाथ पूरी जाने हेतु निकले थे कि रास्ते उड़ीसा मार्ग काशी बहाल के मार्ग पर कुछ असामाजिक तत्व आचार्य जी से मार्ग में रोक करके दुर्व्यवहार किए जिसके चलते आचार्य जी के अनुयाई , शिष्य गण, बजरंग दल शिवसेना ,विश्व हिंदू परिषद, राम सेना, पत्रकार संघ ,छत्तीसगढ़ मानव अधिकार ,अमलीपदर के समस्त युवा संघ एवं छत्तीसगढ़ के समस्त संत समाज विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने इसका खुलकर विरोध किया एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में जाकर के रिपोर्ट दर्ज करवाएं एवं कालाहांडी जिला के थानों में भी जाकर के लोगों ने ज्ञापन सौंपा एवं ज्ञापन में बताया गया कि अमलीपदर आचार्य पंडित रामानुज युवराज पांडे जी से उड़ीसा ग्रामवासी काशीबहल के असामाजिक तत्व क्षमा नहीं मांगे तो सभी क्षेत्र के वासी उग्र आंदोलन एवं पुतला दहन की चेतावनी दिया गया था जिसके चलते छत्तीसगढ़ प्रशासन तथा उड़ीसा प्रशासन दोनों के संतुलन में बहुत सी परेशानी आ गई थी जिस जगह में आचार्य जी का अपमान हुआ था उनसे दुर्व्यवहार किया गया था उसी जगह उनके अनुयाई शिष्य गाना धार्मिक संस्थाओं के संत समाज युवा वर्ग भव्य पूजा अर्चना एवं स्वागत करके आचार्य श्री को अमलीपदर लेकर आए ।उड़ीसा राज्य छत्तीसगढ़ राज्य में एक तनाव का माहौल बना हुआ था जिसके चलते दोनों राज्य के सीमा पर लोग तैनात हो गए थे किंतु आचार्य जी के बारे में जनमानस को पुछा गया प्रेस वार्ता में बताया गया कि आचार्य जी को ना तो सम्मान का मोह है ना ही अपमान का भय ना ही सम्मान से सुखी होते हैं और ना ही अपमान से दुखी हैं उनका स्वभाव तो वैराग्य मय है उनका विचार सदैव हुई समभाव रहता है वह सदा ही भगवत कार्य में लगे रहते हैं निरंतर से जगन्नाथ जी की सेवा में अपना समय समर्पित करते रहते हैं जिसके चलते उड़ीसा प्रशासन अत्यंत सराहनीय कार्य किए एवं काशीबहाल प्रबुद्ध लोगों ने भी बहुत ही सराहनीय कार्य किया एवं शनिवार शाम 7:00 बजे 84 गढ़ के हृदय स्थल के अमलीपदर से जगन्नाथ मंदिर में जहां के मुख्य पुजारी पंडित युवराज पांडे जी हैं वहां पर काशीबहल धर्मगढ़ के समस्त सज्जन ,प्रबुद्ध जीवी, जनमानस एवं धर्मगढ़ थाना स्टाफ, देवभोग थाना स्टाफ, अमलीपदर थाना स्टाफ ,उड़ीसा के समस्त पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ के अमलीपदर क्षेत्र के पत्रकार एवं उड़ीसा के समस्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री जगन्नाथ मंदिर में पहुंचे एवं आचार्य जी को श्रीफल एवं साल भेंट करके सम्मान दिए उनका आदर किया और महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का दर्शन प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किए आचार्य जी अपने उदारता का परिचय देते हुए आए हुए समस्त लोगों को श्रीफल भेंट करके आदर एवं सम्मान दिए आचार्य जी के उदारता एवं उनकी दयालुता को देख कर के उड़ीसा पुलिस प्रशासन छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन एवं काशीबहल के समस्त सर जनमानस महाराज जी के बारे में प्रसन्नता कीये एवं आचार्य जी को अपने गृह ग्राम काशीबहल में समस्त जन मानस सत्संग भागवत कथा हेतु समय मांगे आचार्य श्री ने आए हुए समस्त छत्तीसगढ़ उड़ीसा प्रशासन एवं काशीबहल के जनमानस, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना ,अनुयाई गण, शिष्य समुदाय ,मानव अधिकार छत्तीसगढ़, युवा संगठन अमलीपदर, पत्रकार संघ को आभार व्यक्त किया है एवं विश्व शांति का संदेश देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य एवं उड़ीसा राज्य के संतुलन को पुनः स्थापित किए एवं समस्त जनमानस बहुत ही प्रसन्न हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed