पवित्र पुत्रदा एकादशी श्री जगन्नाथ मंदिर में किया गया महा आरती 84 गांव के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में हुआ भव्य पूजन

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ पवित्र पुत्रदा एकादशी श्री जगन्नाथ मंदिर में किया गया महा आरती 84 गांव के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में हुआ भव्य पूजनमैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमलीपदर जिसे धर्म नगरी के नाम से भी क्षेत्र में जाना जाता है आज 84 गांव के हृदय स्थल जगन्नाथ मंदिर पवित्र पुत्रदा एकादशी में जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ जी भव्य आरती किया गया ज्ञात हो आप सभी को पवित्र श्रावण मास चल रहा है और आज संजोग बना हरि हर का एक साथ पूजन का आज विशेष दिवस बना आज क्योंकि आज श्रावण सोमवार का अंतिम सोमवार है और आज ही पवित्र पुत्रदा एकादशी है जोकि हरिहर का एक साथ पूजन का महत्व भी बताता है क्योंकि नारायण एवं महादेव में किसी प्रकार की भिन्नता नहीं है इस अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य रामानुज युवराज पांडे जी द्वारा आज महाप्रभु का विशेष रुप से साज सज्जा सिंगार किया गया एवं महाप्रभु का दिव्य स्वरूप श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ प्राप्त हुआ आज इस पवित्र पुत्रदा एकादशी हुए भगवान का श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में भव्य पूजा पाठ एवं महाआरती हुआ क्षेत्र के समस्त कालिया भक्त महा आरती में सम्मिलित होकर के भगवान श्री जगन्नाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया आचार्य जी से प्रेस वार्ता में बताया गया की पवित्र श्रावण मास में पडने वाली पवित्र पुत्रदा एकादशी मनोरथ को पूर्ण करने वाली व्रत है इसके करने मात्र से भगवान श्री जगन्नाथ भक्तों के समस्त को मनोरथ को पूर्ण करते हैं तथा ऐश्वर्या बल बुद्धि एवं संतान प्रदान करते हैं समस्त पापों को नष्ट कर देने वाली पुण्य व्रत है जो 1 वर्ष में पड़ने वाला 24 एकादशी निरंतर रहता है उसके समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं एवं वह अर्थ धर्म काम मोक्ष प्राप्त करता है श्री जगन्नाथ जी की कृपा से इस प्रकार श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में हर एकादशी को महाप्रभु का नव भेष महाआरती होता है जिसका दर्शन मात्र से समस्त पाप क्षण मात्र में ही नष्ट हो जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed