छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर, उर्दू मोअल्लिम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा के परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय केदार कश्यप ने आज यहां मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में परीक्षा परिणाम घोषित किया। कश्यप ने परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छ.ग. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष माननीय मिर्जा एजाज़ बेग (राज्यमंत्री दर्जा) , छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सदस्य द्वय मिर्जा साजिद पठान, गुलाम कादर खान, प्रदीप कुमार भटनागर संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, छ.ग.शासन, डॉ. इम्तियाज़ अहमद अंसारी सचिव छ.ग.मदरसा बोर्ड, विषय विशेषज्ञ अख़्तर ख़ान सहित छ.ग. मदरसा बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
हाईस्कूल पत्राचार परीक्षा में 67.78 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 90.09 प्रतिशत तथा उर्दू अदीब में 40.21 प्रतिशत, उर्दू माहिर में 67.64 प्रतिशत ,उर्दू मोअल्लिम प्रथम वर्ष में 71.25 प्रतिशत, एवं मोअल्लिम द्वितीय वर्ष परीक्षा में 95.36 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों के 16 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी। हाईस्कूल पत्राचार परीक्षा प्रथम अवसर में 56.76 प्रतिशत बालक, 85.51 प्रतिशत बालिका , हायर सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम अवसर में 89.19 प्रतिशत बालक, 90.54 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं । इसी प्रकार उर्दू अदीब परीक्षा में 30.56 प्रतिशत बालक, 45.90 प्रतिशत बालिका, उर्दू माहिर में 61.54 प्रतिशत बालक, 70.10 प्रतिशत बालिकाएं , उर्दू मोअल्लिम प्रथम वर्ष में 73.33 प्रतिशत बालक, 70.77 प्रतिशत बालिकाएं एवं मोअल्लिम द्वितीय वर्ष परीक्षा में 100 प्रतिशत बालक, 94.29 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। परीक्षा परिणाम परीक्षार्थीगण छ.ग.मदरसा बोर्ड के कार्यालय के सूचना पटल एवं छ.ग. मदरसा बोर्ड की वेब साइट