अमलीपदर थाना के आरक्षक ने किया अपने सपनों को साकार जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रयास मिला शव वाहन ग्रामीणों ने जताया आभार
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़
अमलीपदर थाना के आरक्षक ने किया अपने सपनों को साकार जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रयास मिला शव वाहन ग्रामीणों ने जताया आभार मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमलीपदर थाना में पदस्थ आरक्षक रिजवान कुरैशी के अथक प्रयास से गांव अमलीपदर में नवनिर्मित चिरघर बना तथा जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर द्वारा भी चिरघर निर्माण में सहयोग प्रदान किया गया जिसमें चिरघर में बोर खनन भी हुआ आज अमलीपदर में ग्रामीण के मांग को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष स्मृति ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अथक प्रयास से खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर द्वारा ग्राम अमलीपदर थाना को शव वाहन प्रदान किया गया आज आरक्षक रिजवान कुरैशी के अथक प्रयास के फलस्वरूप ग्राम अमलीपदर के अंतर्गत 32 ग्राम को इसका सुविधा प्राप्त होगा आज अमलीपदर के समस्त नागरिक उपस्थित हुए और अमलीपदर थाना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर का बहुत ही आभार व्यक्त किया और लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र दुरस्थ जंगल क्षेत्र होने से ग्रामीणों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता था आज से हमारे क्षेत्र यह समस्या का निराकरण भी हो गया इस अवसर पर शव वाहन के शुभारंभ पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, थाना प्रभारी अमलीपदर चंदन मरकाम, सरपंच सेवन पूजारी, चिराग ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष ललिता यादव, , आरक्षक रिजवान कुरैशी, प्रधान आरक्षक नकुल सोरी, पवन सेन , समस्त स्टाफ के साथ अमलीपदर ग्राम वासी उपस्थित हुए।