देवभोग ब्लाक मे प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ के पदाधिकारीयो का हुआ चयन
*देवभोग ब्लाक मे प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ के पदाधिकारीयो का हुआ चयन**रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोग**देवभोग:-* गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक मुख्यालय मे शुक्रवार दिनांक 5 अगस्त 2022 को ब्लाक स्तरीय मनरेगा प्रशिक्षित मेट लोगों का बैठक संपन्न हुआ, जहां मेट संघ के पदाधिकारीयों का भी चयन किया गया।उक्त बैठक मे देवभोग ब्लॉक के 38 ग्राम पंचायत के सभी प्रशिक्षित मेट जो 2007 से लगातार शासन के महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मनरेगा योजना मे अपनी उल्लेखनीय योगदान देते आ रहे है। देवभोग के सभी प्रशिक्षित मेट बैठक में सम्मिलित हुए ।आपको बता दे, कि ये वहीं मेट है जो नरेगा के तहत होने वाले गांवो के कार्यों मे 1 घंटा पहले कार्यस्थल पर पहुंचते हैं एवं श्रमिको से 1 घंटा बाद कार्यस्थल से वापस आते है।फील्ड की सफाई, फील्ड का गोदी चिन्हाकन, श्रमिको की हाजिरी, गोदी की नपाई, तथा 40 श्रमिको की पूरी जिम्मेदारी फील्ड मे इन्ही प्रशिक्षित मेटो के हवाले होती है।ब्लॉक स्तरीय मेटो की इस बैठक में पदाधिकारियों का चयन सभी ग्राम पंचायत के प्रशिक्षित मेट भाई एवं बहनो के सर्व सहमति से किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय मेट संघ के संरक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन किया गया।जिसमेंअध्यक्ष श्री जोगेंद्र कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं श्रीमती मेनका यादव,सचिव टेकराम मरकाम,सह सचिव अमिता साहू,कोषाध्यक्ष खगेश्वर बघेल, मिडिया प्रभारी दूलेश कुमार नेताम एवं कुंदन कश्यप एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी गठन किया गया।