ग्राम अमलीपदर आदर्श रामायण मण्डली के तत्वावधान में मनाया गया गोस्वामी तुलसीदास जयंती
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़
ग्राम अमलीपदर आदर्श रामायण मण्डली के तत्वावधान में मनाया गया गोस्वामी तुलसीदास जयंती मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमलीपदर में चल रहे पवित्र श्रावण मास श्री दुर्गा मंदिर अमलीपदर में आदर्श रामायण मण्डली के तत्वावधान में पुरे श्रावण मास रामायण पाठ किया जाता है जहां क्षेत्र से सभी भक्त राम कथा पान करने हेतु श्री दुर्गा मंदिर पहुंचते हैं जहां आज कवि भूषण गोस्वामी तुलसीदास जी का आज जयंती है उसी पर प्रकाश डालते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर आचार्य पंडित युवराज पांडे ने बताया की गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा भगवान शिव के प्रेरणा से रचित राम चरित्र मानस आज पूरे विश्व में जन जन के पास उपलब्ध जिससे आज सभी श्रद्धालु घर में रामायण पाठ करते हैं सरल अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण सभी पाठ करते हैं आचार्य जी ने बताया कि इनके माता पिता का नाम आत्माराम दुबे एवं माता हुलसी देवी है जन्म से ही गोस्वामी तुलसीदास जी के 32 दांत हुए और जन्म लेते साथ ही सर्वप्रथम उनके मुख से राम नाम शब्द उच्चारण हुआ जिससे उनका नाम राम बोला भी रखा गया था श्री तुलसी दास जीके जन्म के बारे में एवं उनके द्वारा किस प्रकार से रामायण की रचना हुई एवं हनुमान जी और भगवान श्री रामचंद्र जी से भेंट की संपूर्ण कथा आचार्य श्री ने विस्तार पूर्वक जानकारी दिया इस आयोजन आदर्श रामायण मण्डली के सभी सदस्य एवं ग्राम अमलीपदर वासी उपस्थित थे।