कुएं में आ रही थी अजीब आवाजें, जब देखा तो दो चमकती आंखें देख रही थीं ऊपर
सूरजपुर।जंगल में भटक रहा एक लकड़बग्घा जिले के दूरस्थ गांव में एक सूखे कुएं में गिर गया। उधर से गुजर रहे ग्रामीण को उसमें से अजीब आवाजें सुनाई दीं। जब देखा तो वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 25 घंटे की मशक्कत से लकड़बग्घे को बाहर निकाला। जानिए पूरी घटना…
– मामला शनिवार को देर रात का है। सूरजपुर जिले के दूरस्थ गांव महुली स्थित पंडोपारा में एक सूखे कुएं में गिरा गया।
– रविवार को उधर से गुजर रहे एक ग्रामीण ने जब कुएं में अजीब से आवाजें सुनी तो झांककर देखा। उसके होश उड़ गए। कुएं में एक लकड़बग्घा गिरा हुआ था।
– उसने गांव में जाकर दूसरे ग्रामीणों को ये खबर दी। मौके पर काफी ग्रामीण जुट गए और वन विभाग को सूचित किया।
– बताया जा रहा है कि ये कुआं निर्माणाधीन था और करीब 30 फीट गहरा था। वन विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से खूब कोशिश की लेकिन लकड़बग्घे को निकाल नहीं पाए।
– आखिरकार कुएं में सीढ़ी के सहारे लोग उतरे और रस्सियों से लकड़बग्घे को फंसा उसे बांधा।
– तब जाकर सोमवार को कहीं वो बाहर निकल पाया। इस पूरे रेस्क्यू में वन विभाग को 25 घंटे से ज्यादा लग गए।