उड़ीसा काशीबहाल में हुये संत का अपमान राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद अध्यक्ष महंत श्री उमेशानंन्दगिरी ने कहा संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं कड़ी कार्रवाई नहीं तो आंदोलन
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़
उड़ीसा काशीबहाल में हुये संत का अपमान राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद अध्यक्ष महंत श्री उमेशानंन्दगिरी ने कहा संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं कड़ी कार्रवाई नहीं तो आंदोलन मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमलीपदर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य आचार्य श्री युवराज पांडे जी के साथ जो उड़ीसा काशीबहाल में हुये बदसलूकी पर भड़क उठा संत समाज श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंडल श्री महंत स्वामी श्री उमेश आनंद गिरि जी ने बताया कि भागवताचार्य आचार्य रामानुज युवराज पांडे एक प्रसिद्ध भागवतकार है एवं सम्मानीय सनातनी कथावाचक हैं पूरे क्षेत्र में ग्रामीण श्रद्धालु उनका सच्चे हृदय से सम्मान करते हैं और एक सनातनी संत हैं जोकि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास में भगवान शिव के दर्शन एवं जलाभिषेक करने हेतु उड़ीसा प्रांत के मंदिरों में जल चढ़ाने जाते हैं और इसी तरह इस वर्ष भी सावन मास में आचार्य युवराज पांडे जल चढ़ाने हेतु उड़ीसा से हो करके जगन्नाथ पुरी लिंगराज मंदिर जा रहे थे और उड़ीसा प्रांत के ही धरमगढ़ के पास काशी बहाल ग्राम में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मार्ग को रोककर के उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनसे बदसलूकी किया गया और एक संत के साथ अभद्र बातें किए जिसका श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद घोर निंदा करता है एवं साथ ही ऐसे ही उपद्रव मचाने वाले दोषियों पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए जो राह में चलते हुए आम नागरिकों के साथ ही एक सच्चे संत को भी अपना शिकार बनाते हैं अगर जल्द ही प्रशासन ने नया कदम नहीं उठाया तो पूरा संत समाज आगे आकर के उग्र आंदोलन किया जाएगा