उड़ीसा काशीबहाल में हुये संत का अपमान राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद अध्यक्ष महंत श्री उमेशानंन्दगिरी ने कहा संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं कड़ी कार्रवाई नहीं तो आंदोलन

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़

उड़ीसा काशीबहाल में हुये संत का अपमान राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद अध्यक्ष महंत श्री उमेशानंन्दगिरी ने कहा संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं कड़ी कार्रवाई नहीं तो आंदोलन मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमलीपदर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य आचार्य श्री युवराज पांडे जी के साथ जो उड़ीसा काशीबहाल में हुये बदसलूकी पर भड़क उठा संत समाज श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंडल श्री महंत स्वामी श्री उमेश आनंद गिरि जी ने बताया कि भागवताचार्य आचार्य रामानुज युवराज पांडे एक प्रसिद्ध भागवतकार है एवं सम्मानीय सनातनी कथावाचक हैं पूरे क्षेत्र में ग्रामीण श्रद्धालु उनका सच्चे हृदय से सम्मान करते हैं और एक सनातनी संत हैं जोकि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास में भगवान शिव के दर्शन एवं जलाभिषेक करने हेतु उड़ीसा प्रांत के मंदिरों में जल चढ़ाने जाते हैं और इसी तरह इस वर्ष भी सावन मास में आचार्य युवराज पांडे जल चढ़ाने हेतु उड़ीसा से हो करके जगन्नाथ पुरी लिंगराज मंदिर जा रहे थे और उड़ीसा प्रांत के ही धरमगढ़ के पास काशी बहाल ग्राम में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मार्ग को रोककर के उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनसे बदसलूकी किया गया और एक संत के साथ अभद्र बातें किए जिसका श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद घोर निंदा करता है एवं साथ ही ऐसे ही उपद्रव मचाने वाले दोषियों पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए जो राह में चलते हुए आम नागरिकों के साथ ही एक सच्चे संत को भी अपना शिकार बनाते हैं अगर जल्द ही प्रशासन ने नया कदम नहीं उठाया तो पूरा संत समाज आगे आकर के उग्र आंदोलन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed