नाग पंचमी के उपलक्ष में शाला भवन में 60 से भी अधिक वृक्ष रोपण किया गया — (सर्वोच्च छत्तीसगढ़/रिखीराम नागेश)
नाग पंचमी के उपलक्ष में शाला भवन में 60 से भी अधिक वृक्ष रोपण किया गया।
सर्वोच्च छत्तीसगढ़/रिखीराम नागेश
गोहरापदर/तेतलखुटी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नांग पंचमी के उपलक्ष में जनपद पंचायत मैनपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती नंद कुमारी राजपूत की उपस्थिति में शाला परिसर में वृक्षारोपण एवं शोभादार पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही साथ छात्र प्रतिनिधि का चुनाव कर शपथ ग्रहण किया गया एवं कक्षा के कक्षा नायक एवं उप कक्षा नायक चुना गया तत्पश्चात शाला के प्राचार्य श्री सुरेंद्र सिंह धीरहे की अध्यक्षता में नागपंचमी के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में शाला विकास प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री लीलाधर साहू एवं सदस्य श्री लंबोदर साहू, भूतेश्वर साहू एवं ग्राम पंचायत सरपंच श्री केसो राम सोरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में साला के वरिष्ठ व्याख्याता श्री बसंत कुमार साहू, श्री गोविंद सिंह मंडावी व्याख्याता, अशोक गर्ग,कमल सिंह माझी, दुर्गेश कुमार ठाकुर, टंकेश्वर नागेश, पद्मकांत साहू,चंद्रशेखर एवं श्रीमती सत्यभामा उपस्थित थे। आज के इस कार्यक्रम को ग्रामीण जनों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।