उड़ीसा के कांसीबहाल में दुर्व्यवहार का शिकार हुए पंडित युवराज पाण्डेय अनुयायियों एवं शिष्यों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न थाने में जा कर के की शिकायत दर्ज और उचित कार्यवाही की मांग
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़
कांसीबहाल में दुर्व्यवहार का शिकार हुए पंडित युवराज पाण्डेय अनुयायियों एवं शिष्यों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न थाने में जा कर के की शिकायत दर्ज और उचित कार्यवाही की मांग की मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमलीपदर के आचार्य पंडित युवराज पाण्डेय जो पूरे छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यो में भी उनके अनुयायि एवं उनके शिष्य गण है जिन्होंने अपने अपने छेत्र में जाकर के कांसीबहाल में हुए दुर्व्यवहार के मामले को अपने अपने क्षेत्र के थाने एवं पुलिस अधीक्षक के पास ज्ञापन सौंपे एवं आचार्य के साथ बदसुलूकी करने वाले दोषियो पर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में अमलीपदर एवं आस पास के छेत्र में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन दे चुके है और अभी तक पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में महाराज जी के जितने भी शिष्य और अनुयायियो आक्रोशित हुए है । उरमाल छेत्र के ग्रामीण अमलीपदर थाना,गोहरापदर ग्रामीण देवभोव थाना,देवभोव के ग्रामीण देवभोग थाना,जिला बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस अधीक्षक ,थाना मोहन नगर दुर्ग, से उपद्रियों के द्वारा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया और ये भी कहा गया कि ये मामले की संज्ञान छत्तीसगढ़ शासन नही लेता तो शिष्यों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है!